सरकारी स्कूल का परीणाम रहा आगे
शाहडोल
Published: May 04, 2022 12:25:58 pm
शहडोल. नगर का शासकीय कन्या स्कूल का माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को लेकर चर्चा में है। शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य अनुपमा प्रकाश ने बताया कि कक्षा 12वीं में 95 छात्रा अध्ययनरत थी जिसमें 84 छात्राओं ने सफलता पाई है। प्रथम श्रेणी में 51, द्वितीय श्रेणी में 33 छात्रा पास हुई है जबकि नौ छात्रा पूरक आई है। वहीं दो छात्राएं असफल रहीं। इसी प्रकार कक्षा 10 की परीक्षा में 113 छात्रा शामिल हुई जिसमें से 79 छात्राओं सफला हासिल की। 34 छात्रा प्रथम, 45 द्वितीय श्रेणी में पास हुई है। वहीं 15 छात्राएं पूरक और 15 छात्राएं परीक्षा में असफल रहीं। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12वीं की छात्रा अलीशा आरजू पिता मोहम्मद शकील ने 500 में से 424 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, रिया सोनी पिता चंद्रिका सोनी ने 500 में से 419 अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा तथा आंचल पाल पिता छविलाल पाल ने 500 में से 393 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष 12वीं का परीक्षा परिणाम 88.4 प्रतिशत रहा। वहीं 10वीं की छात्रा परी सोनी पिता कृष्ण कुमार सोनी ने 500 में से 472 प्रथम, नीतू सोनी पिता चंद्रिका सोनी ने 500 में से 448 अंक लाकर दूसरा एवं चंचल गुप्ता पिता संतोष गुप्ता ने 500 में से 420 अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बीते दो वर्षो से 10 वीं व 12 वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन से पास किया जाता रहा है। कोरोना खत्म होते ही इस बार छात्रों का लिखित परीक्षा लिया गया है। कोरोना काल में पढ़ाई ऑनलाइन होने के बाद भी बाद बच्चों मेहनत करते हुए हाई स्कूल व हायर सेकंड्री में अच्छे अंक प्राप्त किए।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें