script13 तक रद्द रहेगी गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस | Gondia-Barauni Express will be canceled till 13 | Patrika News

13 तक रद्द रहेगी गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस

locationशाहडोलPublished: Sep 01, 2019 09:40:37 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

वाराणसी के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर चलेगा काम

Gondia-Barauni Express will be canceled till 13

Gondia-Barauni Express will be canceled till 13

शहडोल. उत्तर रेलवे के वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर निर्माण कार्य के चलते 13 सितंबर तक ट्रेन नंबर 15232 व 15231 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। ऐसे में 12 सितंबर तक बरौनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस और 13 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

रेल समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगी सांसद
रेल यात्री संघ ने सांसद हिमाद्री सिंह को सौंपा ज्ञापन
शहडोल. रेल यात्री संघ का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को सांसद हिमाद्री सिंह से मिल कर रेल समस्याओं के निराकरण के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सांसद से अंबिकापुर से मुम्बई और सिंगरौली से नागपुर तक दो नई ट्रेनों के संचालन, बरौनी-गोंदिया, अंबिकापुर-शहडोल और और हबीबगंज-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार और कई ट्रेनों के ठहराव सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई। सांसद द्वारा प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया गया कि शहडोल संभाग की जनता की रेल समस्याओं के निराकरण के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। प्रतिनिधि मंडल में रेल यात्री संघ के संभागीय अध्यक्ष सलीम खान, अनूपपुर से वाशु चटर्जी, संघ के संभागीय महासचिव राजेन्द्र सोनी, एस एस जौहरी, व अखिलेश मिश्रा मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो