शाहडोल

खुशखबरी : शहडोल में शीघ्र खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय, कलेक्टर ने देखा भवन

अब पासपोर्ट के लिए नहीं भटकेंगे लोग

शाहडोलFeb 03, 2021 / 12:26 pm

Ramashankar mishra

खुशखबरी : शहडोल में शीघ्र खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय, कलेक्टर ने देखा भवन

शहडोल. कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जिले में पासपोर्ट कार्यालय के लिए भवन का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उक्त भवन में निर्वाचन से संबंधी सामग्री रखी गई थी। कलेक्टर ने निर्वाचन सुपरवाईजर को निर्देशित किया कि उक्त भवन से सामग्री अन्यत्र रखी जाए तथा भवन आज ही रिक्त करे। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को निर्देेशित किया कि, पासपोर्ट कार्यालय के लिए चयनित भवन में रंगाई-पुताई आदि कराकर व्यवस्थित बनाए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान नवीन ईव्हीएम वेयर हाउस के सामने पुराने भवनो को हटाने के साथ-साथ विद्युत पोल शिफ्ट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी डीके खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यालयों के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिला मुख्यालय के एसडीएम कार्यालय और तहसील सोहागपुर कार्यालय मे कराए जा रहे जीर्णोंद्वार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने तहसील कार्यालय में बैठक व्यवस्था, कोर्ट एवं नवीन लगाई गई आलमारियों आदि का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। वहीं देर शाम एसडीएम कार्यालय सोहागपुर मे कराएं जा रहे जीर्णोंद्वार कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैठक व्यवस्था, कोर्ट एवं नवीन लगाई गई आलमारियों, रोशनदान एवं खिडकियो आदि का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, एसडीएम सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, सीएमओ अमित तिवारी, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.