scriptसरकारी स्कूलों और छात्रावासों का बिल बकाया, काट रहे कनेक्शन | Government schools and hostels bill outstanding, cutting connections | Patrika News

सरकारी स्कूलों और छात्रावासों का बिल बकाया, काट रहे कनेक्शन

locationशाहडोलPublished: Jan 24, 2021 11:43:01 am

Submitted by:

amaresh singh

अभी तक 492 कनेक्शन काटे गए

Government schools and hostels bill outstanding, cutting connections

सरकारी स्कूलों और छात्रावासों का बिल बकाया, काट रहे कनेक्शन

शहडोल. शहर में बिजली कंपनी के अधिकारी बकायेदार व्यसायिक कनेक्शनदारों से बिजली बिल वसूली के लिए सख्ती बरतने लगे हैं। बिजली कंपनी के अधिकारी चार जनवरी से शहर में बकायेदार व्यवसायिक कनेक्शनों को लगातार काट रहे हैं। इसके लिए बिजली अधिकारियों ने सात टीमें बनाई है। हर टीम में दो सदस्य हैं। हर टीम को कनेक्शन काटने का लक्ष्य दिया गया है। इन टीमों ने अभी तक में 492 बकायेदार व्यवसायिक कनेक्शनों को काट दिया है। इसमें सात स्कूलों और छह छात्रावासों के कनेक्शन भी काटे गए हैं। इसके अलावा दुकानों और होटलों के कनेक्शन भी काटे गए हैं। कनेक्शन काटे जाने के बाद स्कूल संचालकों ने बिल जमा करना शुरू कर दिया है।
बिजली अधिकारियों ने बताया कि शहर में 1148 व्यवसायिक कनेक्शनों पर 69 लाख रुपए बकाया है। बिजली कंपनी ने इन व्यवसायिक कनेक्शनों के बकायेदारों को नोटिस भेजकर बिल जमा करने के लिए कहा था। इसके बाद भी इनके द्वारा बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा है। इसके बाद इनका कनेक्शन काटने का निर्णय लिया गया। सभी 1148 बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाएगा। कनेक्शन कटने के बाद बकायेदारों द्वारा बिजली बिल जमा किया जाने लगा है। अभी तक कनेक्शन काटे जाने के बाद से 25 लाख रुपए जमा किए जा चुके हैं।


शहर में बकायेदार व्यवसायिक कनेक्शनों को काटा जा रहा है। 1148 बकायेदारों पर 69 लाख रुपए बकाया है। इसमें 492 कनेक्शन काटे जा चुके हैं।

सुभाष सोनी, सहायक यंत्री बिजली कंपनी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो