छात्रों को काउंसलिंग के माध्यम से दिया जा रहा मार्गदर्शन
उत्कृष्ट विद्यालयों में 30 मई तक चलेगा कार्यक्रम

शहडोल। हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या होती है ऐसे कोर्स का चयन जिससे कि आगे चलकर उनका भविष्य उज्वल हो सके। सही मार्गदर्शन व जानकारी के अभाव के चलते उनके द्वारा लिया गया एक गलत फैसला उनके पूरे भविष्य में अंधकार में धकेल देता है। छात्र ऐसी भूल न करें और बेहतर कैरियर के लिए सही रास्ते का चयन करें इसे ध्यान में रखते हुए शासन ने काउंसलिंग की व्यवस्था की है। जिसके लिए जिले में रिसोर्स पर्सन नियुक्त किए गए हैं। इन रिसोर्स पर्सन द्वारा हायर सेकेण्ड्री में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की काउंसलिंग का दायित्व सौंपा गया है। उक्त काउंसलिंग जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित की जा रही है। जिसमें शामिल होकर छात्र बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
किया गया है प्रशिक्षित
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की काउंसलिंग के लिए रिसोर्स पर्सन नियुक्त किए गए हैं। जिन्हे इस कार्य के लिए पूर्व में ही प्रशिक्षित किया गया है। नियुक्त किए गए इन रिसोर्स पर्सन को काउंसलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्त किए गए यह रिसोर्स पर्सन अलग-अलग दिन छात्रों की काउसलिंग कर रहे हैं। जिससे कि छात्रों को अलग-अलग क्षेत्र का बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त हो सके और वह सही राह चुन सके।
इन्हे सौंपी गई है जिम्मेदारी
जिले में छात्रों की काउंसलिंग के लिए स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व उच्च शिक्षा के आधार पर रिसोर्स पर्सन बनाए गए हैं। जिसमें नीलेश शुक्ला, जी कृष्णावेनी, डा. अनिल उपाध्याय, शशिकांत मिश्रा, स्मिता उपाध्याय, डा. सगीता मासी, सुभाष कुमारी तिवारी, डा. करुणेश झा व आलोक उपाध्याय को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनके द्वारा आगामी 30 मई तक छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी।
छात्रों को मिलेगा लाभ
शासन स्तर पर की गई इस पहल का निश्चय ही छात्रों को बेहतर लाभ मिलेगा। कामर्स के छात्रों को किस क्षेत्र में जाना चाहिए, साइंस के छात्रों को क्या चयन करना चाहिए, आर्ट, एग्रीकल्चर के छात्रों को किस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए यह छात्रों को उक्त काउंसलिंग के माध्यम से जानने को मिलेगा। इससे छात्रों को बेहतर कैरियर के लिए सही राह चुनने में मदद मिलेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज