scriptफिलाटेली दिवस पर आधा सैकड़ा स्कूली बच्चों ने उकेरी चित्रकारी | Half a hundred school children painted engraving on Philately Day | Patrika News

फिलाटेली दिवस पर आधा सैकड़ा स्कूली बच्चों ने उकेरी चित्रकारी

locationशाहडोलPublished: Oct 12, 2019 09:14:17 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

डाक विभाग की कार्य प्रणाली से हुए रूबरू हुए छात्र-छात्राएं

Half a hundred school children painted engraving on Philately Day

Half a hundred school children painted engraving on Philately Day

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के मुख्य डाकघर में शनिवार को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत फिलाटेली दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित हुई। जिसमें करीब आधा सैकड़ा विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कनिष्ठ वर्ग में महर्षि विद्या मंदिर के गौरव सिंह प्रथम रहे। द्वितीय स्थान पर कनिष्का हथगले रही और लिटिल हैवन्स स्कूल के सिद्धार्थ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में महर्षि विद्या मंदिर की अंशिका यादव प्रथम, कृष्णा दुबे द्वितीय और विवेक पब्लिक स्कूल के अतुल नापित तृतीय रहे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार सात सौ रुपए और तृतीय पुरस्कार पांच सौ रुपए दिए जाएगे। प्रतियोगिता में डाकघर अधीक्षक एके जैन के मार्गदर्शन पर सहायक डाक अधीक्षक एसएन मिश्रा, पोस्टमास्टर पीएन त्रिपाठी और लेखापाल आरपी शुक्ल ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। चित्रकला प्रतियोगिता के बाद स्कूली बच्चों को डाकघर की विविध शाखाओं में विजिट कराया गया और उन्हे डाकघर की कार्यप्रणाली का विस्तार से बताया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो