स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा तो डॉक्टर लेने भागा कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध पैथोलॉजी एवं एक्स-रे को किया सील

शहडोल। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब शहर में अवैध पैथेलॉजी एवं एक्स-रे पर छापा मारा तो पता चला कि बिना डॉक्टर के ही पैथोलॉजी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को अवैध पैथोलॉजी एवं एक्स-रे पर कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब ओम पैथोलॉजी में पहुंची तो यहां पर डॉक्टर नहीं थे और कर्मचारी बैठकर मशीन से जांच कर रहे थे। इस पर टीम ने डॉक्टर के बारे में पूछा तो कर्मचारी डॉक्टर को लेने भागने लगे। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हड़काते हुए कहा कि मंगलवार को डॉक्टर नहीं मिलेंगे तो रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद टीम ने नोटिस जारी किया।
जेआर पैथोलॉजी एवं कृष्णा एक्स-रे सील
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेआर पैथेलॉजी एवं एक्सरे की जांच किया तो पता चला कि पैथोलॉजी एवं एक्स-रे सेंटर का वैध रजिस्ट्रेशन नहीं है। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेआर पैथोलॉजी एवं एक्स-रे सेंटर को सील कर दिया। इसी प्रकार गायत्री पैथोलॉजी एवं कृष्णा एक्स-रे मशीन का भी वैध रजिस्ट्रेशन नहीं पाये जाने पर सील कर दिया गया। वहीं ओम पैथोलॉजी एवं गौतम पैथोलॉजी में डॉक्टर नहीं होने पर नोटिस जारी किया गया है ताकि रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई की जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ सचिन कारखुर चिकित्सा अधिकारी धनपुरी डॉ सचिन कारखुर एवं रूजोपचार शाख प्रभारी राकेश श्रीवास्तव शामिल रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज