scriptचूक: मरीजों का सैंपल लेते वक्त खुद कोरोना की चपेट में आ गया स्वास्थ्यकर्मी | Health workers caught themselves in corona while taking samples | Patrika News

चूक: मरीजों का सैंपल लेते वक्त खुद कोरोना की चपेट में आ गया स्वास्थ्यकर्मी

locationशाहडोलPublished: May 25, 2020 09:10:06 pm

Submitted by:

shubham singh

लैब टेक्निशयन में मिला कोरोना पॉजिटिव

Health workers caught themselves in corona while taking samples

चूक: मरीजों का सैंपल लेते वक्त खुद कोरोना की चपेट में आ गया स्वास्थ्यकर्मी

उमरिया।उमरिया में रविवार को एक साथ मिले तीन कोरोना पॉजिटिव में एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। उमरिया में पदस्थ लैब टेक्निशयन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसमें लापरवाही भी उजागर हुई है। ये लैब टेक्निशन कोरोना संदिग्ध का सैंपल लेने का काम करते थे। रविवार को आई कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सैंपल भी लैब टेक्निशयन द्वारा लिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि सैंपल लेने के वक्त ही संक्रमण की चपेट में स्वास्थ्यकर्मी आए हैं। हालांकि अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। उधर जिले में मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमहा एवं मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मानपुर के वार्ड पांच में देवी तोमर के मकान से होकर गली में रमेश मिश्रा के मकान तक तथा वार्ड 15 में डा प्रदीप गुप्ता के क्लीनिक तक समस्त आबादी 970 के मकान संख्या 241 के क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव पाए जाने पर ग्राम पंचायत कुसमहा के समस्त आबादी 826 के क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। इसी तरह जिले में पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मालाचुआ की समस्त आबादी 1520 घरों की संख्या 321 को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो