बाबू और प्रभारी स्टोर कीपर ने मांगे थे 50 हजार
नगर परिषद् ब्योहारी में लोकायुक्त ने दी दबिश, तीनों आरोपी रिश्वत लेते पकड़ाए
शाहडोल
Published: June 04, 2022 10:34:25 pm
शहडोल. पुराने बिल पास करने की एवज में ठेकेदार से पैसे लेने वाले नगर परिषद ब्योहारी के तीन कर्मचारियों को लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जिनके पास से टीम ने रिश्वत में ली हुई राशि को जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। कार्यालय से सभी आवश्यक दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए हैं। ब्योहारी निवासी भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत की थी कि नगर परिषद ब्योहारी में उसके कुछ पुराने बिल अटके हुए हैं। जिन्हें पास कराने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की जा रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम ने शनिवार को नगर परिषद ब्योहारी में दबिश दी। यहां पर टीम ने पीडि़त के माध्यम से कर्मचारियों को मांगी गई रकम दिलाई गई। इस दौरान दीपक चतुर्वेदी बाबू सहायक ग्रेड 3, हरीश नामदेव सहायक राजस्व निरीक्षक प्रभारी स्टोर कीपर व मोहम्मद इदरीश उर्फ राजू खान वाहन चालक दैनिक वेतन भोगी को 50 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। मामले में लोकायुक्त टीम ने रिश्वत में ली गई राशि के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई में निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार लोकायुक्त कार्यालय रीवा के साथ ट्रेप दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय एवं 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।
अधिकारियों पर भी उठे सवाल
लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद अब बड़े अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि भुगतान को लेकर कई दिन से फाइल रुकी हुई थी। नगरपालिका के अधिकारियों तक भी जानकारी पहुंची थी लेकिन फाइल आगे नहीं बढ़ रही थी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें