चार दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटा वन अमला
शाहडोल
Published: April 11, 2022 12:13:08 pm
शहडोल. जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत बंशी पटेरा के जंगह में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। जंगल से उठते धुएं को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा प्रयास प्रारंभ किए गए। साथ ही बुढ़ार से दमकल वाहन भी बुलाया गया। सुबह चार दमकल वाहनों की मदद से वन अमला आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटा हुआ है। हालांकि देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जानकारी के अनुसार बंशी पटेरी में लगभग 200 हेक्टेयर में बांस के साथ ही मिश्रिम प्लांटेशन भी है। जिसमें रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि जंगल के बीच ही एक मंदिर भी है। जहां रामनवमी के अवसर पर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसी दौरान आग लगी होगी। वन विभाग की टीम को सुबह 10.30 बजे आग लगने की सूचना मिली। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू करने प्रयास किया। बांस के प्लांटेशन की वजह से आग जहां बड़ी तेजी से फैल रही है वहीं पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से आग पर काबू पानी बड़ा कठिन हो रहा है। मौके में चार दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं आग की लपटो ने लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल को अपनी गिरफ्त में ले रखा है।
इनका कहना है
जैतपुर के बंशी पटेरा में लगभग 200 हेक्टेयर में बांस और मिश्रित प्लांटेशन एरिया में सुबह आग लगी है। वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है।
गौरव चौधरी, डीएफओ शहडोल
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें