जिला आयुष अधिकारी ने नेत्र रोग ओपीडी का किया शुभारंभ
शाहडोल
Published: July 06, 2022 10:41:50 pm
शहडोल. आंख से संबंधित बीमारियों का अब आयुष चिकित्सालय में भी इलाज हो सकेगा। इसके लिए यहां नेत्र रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना के साथ ही आई ओपीडी भी प्रारंभ हो गई है। जिससे अब आंखो के मरीजों का यहां भी इलाज हो सकेगा। आई ओपीडी प्रारंभ होने से आयुष चिकित्सालय में आंखो के चश्मे का नंबर देने से लेकर सभी समस्याओं का समुचित इलाज संभव हो सकेगा। मंगलवार को आयुष चिकित्सालय में आई ओपीडी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ शशि प्रभा पाण्डेय व अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ ने भगवान धन्वंतरि की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद आई ओपीडी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। यहां पर डॉक्टर की भी पदस्थापना की गई हैं।
तर्पण से कम होगा चश्मे का नंबर
आयुष चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र रोग विशेष डॉ मनीष नेमा ने बताया कि आयुष चिकित्सालय में अब आई ओपीडी प्रारंभ हो गई है। अब यहां आंख से संबंधित लगभग सभी समस्याओं का इलाज संभव हो सकेगा। फिलहाल चश्मे का नंबर निकालना, आंखो का लाल होना, ड्राई आई, रेटीना, कम दिखना, पर्दे का सूजन व ब्लीडिंग जैसी बीमारियों का इलाज हो सकेगा। इसके अलावा अगले सप्ताह से मोतिया बिंद को कम करने के लिए दवा डाली जाएगी। डॉ मनीष नेमा ने बताया कि तर्पण के माध्यम से चश्मे के नंबर भी कम हो सकेंगे। इसके अलावा पंचकर्म से आंखो की थकावट ठीक करेंगे साथ ही कान की थैरेपी भी चालू होगी।
भगवान धनवंतरी की पूजा के बाद शुभारंभ
आयुष अस्पताल में नेत्र रोड ओपीडी शुभारंभ विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर की गई। आई ओपीडी के शुभारंभ के दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ शशि प्रभा पाण्डेय, डॉ वंदना शुक्ला, डॉ रितु मिश्रा, डॉ मनीष नेमा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ भूपेन्द्र जाटव, डॉ दिलीप पवार, डॉ रावेन्द्र तिवारी, डॉ स्वाती कटारे, डॉ विश्वमोहनी सिंह, डॉ सरिता पेन्द्राम, डॉ अर्चना सिंह, डॉ ममता सिंह के साथ पैरा मेडिकल स्टॉफ शिवलाल साकेत, सोभना सिंह, शिव भूषण शुक्ला, कमला नामदेव, दिनेश मिश्रा, लोकेश मणि मिश्रा, अनिल तिवारी, आशिका प्रसाद तिवारी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें