scriptहोली मिलन में महिलाओं की जमी महफिल, गाया फाग, खूब उड़ा रंग गुलाल | Holi marchan women's frozen mahfil, sung phag, very bland color gulal | Patrika News

होली मिलन में महिलाओं की जमी महफिल, गाया फाग, खूब उड़ा रंग गुलाल

locationशाहडोलPublished: Mar 23, 2019 08:34:59 pm

२९ अप्रैल को वोट डालने की ली शपथ

 Holi marchan women's frozen mahfil, sung phag, very bland color gulal

होली मिलन में महिलाओं की जमी महफिल, गाया फाग, खूब उड़ा रंग गुलाल

शहडोल . कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित दाहिमा एवं स्वीप नोडल अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत होली त्यौहार के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में ‘Óहोली मिलन मतदाता जागरूकता कार्यक्रमÓÓ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने ग्रामीणों को होली की शुभकामना देते हुये जिले में होने वाले 29 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन में मतदान अवश्य करने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित मतदाताओं को मतदाता की शपथ भी दिलाई गई।
ओपीएम में रंगोत्सव की धूम
ग्राम पंचायत बकहो ओरियंट क्लब में प्रति वर्ष की भॉंति धुरेडी के दिन ईको पार्क गेस्टहाउस परिसर में रंगोत्सव एवं फाग गायन धूमधाम से आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय गुप्ता, राजीव सबनी, आर के मोहता, संजय सिंह अम्बरीश मिश्रा दीपक खरे, हरिमोहन गुप्ताख् अरविन्द पचीसिया,प्रमोद यादव, नागेन्द्र मलिक, आरके पटेल नागेन्द्र यादव, मनोरजन सिंह, रवि शर्मा, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधयों ने आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जनरल मैनेजर एचआर संजय सिंह ने वर्कर्स स्टाफपरिवार को होलिकोत्सव की शुभकामनाए दी। ओरियन्ट पेपर मिल्स महिला मण्डल द्वारा भी सीईओ निवास परिसर में होली रंगोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो