ग्रामीण अंचलों में विद्युत सप्लाई होगी प्रभावित, निकट भविष्य में फिर होगी परेशानी
शाहडोल
Published: June 16, 2022 12:48:37 pm
शहडोल. बुढ़ार नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या को देखते हुए विभाग की ओर से नया पीटीआर मंगाया था। जिससे उसे स्थापित कर विद्युत सप्लाई बहाल की जा सके, लेकिन यह भी आधा-अधूरा मिला है। बुढ़ार उपकेन्द्र में 8 एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) के पीटीआर की जगह महज 5 एमवीए का पीटीआर ही उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में यह महज वैकल्पिक व्यवस्था ही साबित होगा। समस्या का समाधान शायद ही हो। अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण फीडर से लोड डिवाइड कर विद्युत आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी लेकिन यह व्यवस्था कितने दिन तक चलेगी ये वे भी नहीं बता पा रहे हंै। इस व्यवस्था से जहां ग्रामीण फीडरों में दबाव बढ़ेगा वहीं 8 की जगह 5 एमवीए का पीटीआर कितने दिन साथ देगा यह कहना भी मुश्किल है। फिलहाल विद्युत विभाग ने देर शाम तक नए पीटीआर को व्यवस्थित कर टेस्टिंग करने के बाद उसे प्रारंभ करने की तैयारी बना ली थी।
चार दिन बाद आपूर्ति
नया पीटीआर लगने से देर शाम बुढ़ार टाउन में चार दिन से बनी ब्लैक आउट की स्थिति से निजात मिल सकी है। इससे पहले उपकेन्द्र बुढ़ार में काफी समय तक विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी पीटीआर की टेस्टिंग कर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में लगे रहे। बताया जा रहा है कि देर शाम टेस्टिंग पूरी होने के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर विद्युत आपूर्ति शुरु की गई।
जल गया था 8 एमवीए का पीटीआर
बुढ़ार उपकेन्द्र में लगा 8 एमवीए का पीटीआर चार दिन पहले जल गया था। जिसके बाद विद्युत विभाग ने ग्रामीण फीडर से लोड डिवाइड कर टाउन व शासकीय दफ्तरों में विद्युत की आपूर्ति कर रहा था। वहीं पिछले चार दिनो से पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति निर्मित रही। जिसके चलते शहर वासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। विभाग ने समस्या समाधान के लिए नए पीटीआर की व्यवस्था की थी। विभाग को समुचित विद्युत सप्लाई के लिए 8 एमवीए के पीटीआर की आवश्यकता थी। यहां 8 एमवीए का पीटीआर ही चल पाएगा।
इनका कहना है
8 एमवीए का पीटीआर उपलब्ध नहीं था। यहां तत्काल व्यवस्था बनाना था जिस वजह से फिलहाल 5 एमवीए का पीटीआर लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरु कर दी गई हैं।
इजराइल खान, एई, विद्युत विभाग, बुढ़ार।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें