शाहडोल

एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

बच्चों की मौत मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

शाहडोलDec 03, 2020 / 12:07 pm

amaresh singh

एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

शहडोल. जिला चिकित्सालय में लगातार हो रही बच्चों की मौत को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन करेगी। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जिला चिकित्सालय में ८ बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके पूर्व भी ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं। यहां कि व्यवस्थाओं में कोई अमूल चूल परिवर्तन नहीं हुआ है। पूर्व में जिला चिकित्सालय में छह बच्चों की मौत मामले में कांग्रेस सरकार ने त्वरित कदम उठाकर स्वास्थ्य मंत्री व प्रभारी मंत्री को यहां भेजा था। जिन्होंने सीएमएचओ सहित अनेक डॉक्टरों को निलंबित किया था। वर्तमान में संभगा में २-२ मंत्री होते हुए भी किसी ने बच्चों व उनके परिजनो की सुध नहीं ली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय के साथ ही ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ रही है। यहां ना डॉक्टर हैं ना दवाएं हैं स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि तत्काल शहडोल जिले की स्वास्थ्य सेवा में सार्थक परिवर्तन लाएं अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। यदि 7 दिनों के अंदर यहां की व्यवस्था में तब्दीली नहीं की गई तो जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपते समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री रमेश सिंह, पूर्व विधायक कमला सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, नीरज द्विवेदी, मुबारक मास्टर, प्रदेश प्रवक्ता अजय अवस्थी, दिनेश अग्रवाल, हुसैन अली, महिला काग्रेश अध्यक्ष सिंपी अग्रवाल, अनुज मिश्रा, पुष्पराज सिंह, पार्षद सुफियान खान, रामनरेश तिवारी, राम सजीवन शर्मा सहित बडी सख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Hindi News / Shahdol / एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.