scriptहो सकता है मेगा ब्लॉक कई ट्रेन हो सकती हैं प्रभावित | Mega Block May Be Many Train Affected | Patrika News
शाहडोल

हो सकता है मेगा ब्लॉक कई ट्रेन हो सकती हैं प्रभावित

जानिए किस रूट में आ सकती है दिक्कत, कितनी ट्रेन हो सकती हैं प्रभावित

शाहडोलDec 25, 2017 / 05:21 pm

Shahdol online

If you are planning to travel by train this month then read this news

If you are planning to travel by train this month then read this news

शहडोल- आने वाले साल के फरवरी महीने में 14 से लेकर 21 फरवरी तक अगर आप रेल में सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत ही काम की खबर है। दरअसल 14 से 21 फरवरी तक सलकारोड-बेलगहना और बेलगहना-टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच डबललाइन ट्रैक के कारण यहां इस रूट में आने-जाने वाली दो दर्जन से अधिक गाडिय़ां या तो रद्द हो सकती हैं या फिर ब्लॉक वाले स्थान से पहले ही खत्म हो सकती हैं। ऐसे में इन रूट के यात्रियों की इस अवधि के दौरान काफी फजीहत हो सकती है। क्योंकि इस रूट पर हर दिन हजारों यात्री सफर करते हैं।
रेलवे के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मिली खबर के मुताबिक अभी डेट फिक्स नहीं है लेकिन वहां पर ट्रैक डबलिंग का काम होना है।
खबर है कि सलकारोड-बेलगहना एवं बेलगहना-टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण परियोजना के कार्य के लिए नॉन इन्टर लोंकिंग एवं ट्रेफिक सह पावर ब्लाँक का कार्य किया जा सकता है।
जिसके चलते इस खंड में १९ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हो सकता है। जो जो निर्धारित तिथियों में रद्द हो सकती हैं, दो ट्रेन गंतव्य से पहले ही रोकी जा सकती हैं। और एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द हो सकती है।
इन ट्रेनों पर पड़ सकता है असर
रद्द होने वाली गाडिय़ों में 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्स., 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स., 68739 पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू, 68740 बिलासपुर-पेंड्रा रोड मेमू, भोपाल-चिरमिरी स्लीपर कोच, 58229 बिलासपुर-रीवा पेसैंजर एवं 58230 रीवा-बिलासपुर पेसैंजर 14 से 21 फरवरी तक रद्द हो सकती है।
इसी तरह चिरमिरी-भोपाल स्लीप कोच 15 से 22 फरवरी तक रद्द हो सकती है, 18234 बिलासपुर-इन्दौर एक्स. एवं 18233 इन्दौर-बिलासपुर एक्स.16 से 21 फरवरी तक रद्द हो सकती है। 68747 बिलासपुर-कटनी मेमू, 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू 16, 21 एवं 22 फरवरी को रद्द हो सकती है। 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस एवं 18478 हरिद्वार-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 15 एवं 20 फरवरी को रद्द हो सकती है। इसी तरह 12823 दुर्ग-निजामुदीन सम्पर्क क्रांति 16 फरवरी को, 12824 निजामुदीन-दुर्ग सम्पर्क क्रांति 17 फरवरी को, 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 21फरवरी को एवं 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 23 फरवरी को, 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 14 एवं 19 फरवरी को एवं 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 15 एवं 20 फरवरी को, 18213 दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी को, 18214 जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 20 फरवरी को, 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ 20 फरवरी को, 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ 21 फरवरी को रद्द हो सकती है। ऐसी भी खबर है कि हो सकता है 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में भोपाल-चिरमिरी तक जोड़ी जाने वाली स्लीप कोच की सेवा भोपाल से 14 से 21फरवरी तक नहीं जोड़ी जाए।
इसी तरह ये भी हो सकता है कि विपरीत दिशा में १8236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस में भी चिरमिरी-भोपाल तक जोड़ी जाने वाली स्लीप कोच की सेवा चिरमिरी से 15 से 22 फरवरी तक नहीं जोड़ी जायेगी।
निर्धारित जगह से पहले ये ट्रेन हो सकती हैं समाप्त
15 एवं 20 फरवरी को बरौनी से रवाना होने वाली 15231 बरौनी-गोन्दिया एक्सप्रेस को 16 एवं 21 फरवरी शहडोल में ही रद्द हो सकती है, शहडोल से ही दिनांक 17 एवं 22 फरवरी को 15232 गोन्दिया-बरौनी एक्सप्रेस बनाकर बरौनी के लिए रवाना की जायेगी। 14 एवं 21 फरवरी को चिरमिरी से रवाना होने वाली 58220 चिरमिरी-बिलासपुर पेसैंजर को अनूपपुर में ही रद्द कर अननूपुर से ही 14 एवं 21 फरवरी को 58219 बिलासपुर-चिरमिरी पेसैंजर बनाकर चिरमिरी के लिए रवाना किया जा सकता है।
आंशिक रूप से रद्द हो सकती हैं ये ट्रेन
14 एवं 21 फरवरी आठ दिनों तक 58219/58220 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर पैसेजर बिलासपुर-अनुनपूर-बिलासपुर के बीच रदद हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो