script

प्रश्नमंच प्रतियोगिता में दौड़ाया दिमाग

locationशाहडोलPublished: Nov 06, 2016 10:34:00 pm

Submitted by:

​babulal tak

भारत विकास परिषद डीडवाना की ओर से ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ के द्वितीय चरण प्रश्नमंच का आयोजन शनिवार को श्रीनिवासाचार्य सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में संपन्न हुआ।

शाखा सचिव डॉ. गजादान चारण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर की 13 शिक्षण संस्थानों के 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में 11 दल तथा वरिष्ठ वर्ग में 13 दलों ने सहभागिता की। सभी 48 प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कमला विद्यापीठ के होनहार विद्यार्थी संजय कुमार शर्मा एवं अम्बिका सोनी के दल ने अव्वल स्थान प्राप्त किया वहीं वरिष्ठ वर्ग में एल.बी.एन विद्यालय, अमरपुरा के तार्किक एवं हाजिर जवाब फयाज अजीज एवं मुद्दसीर पंवार की दल ने बाजी मारी। प्रतियोगिता व्यवस्थापक मोहनलाल कच्छावा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले दोनों दल आगामी 20 नवम्बर को नोहर में आयोजित प्रांतीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में ‘क्विज मास्टर’ की भूमिका कैलाश सोलंकी ने निभाई। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय संयुक्त सचिव विनोद सेन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता भारतीय सभ्यता एवं सस्कृति की आधारभूत संरचनाओं को देश की युवा पीढ़ी के सामने रखने और प्राचीन भारत की श्रेष्ठ तथा अलौकिक ख्याति से युवाओं को रूबरू करवाने का माध्यम है। हमारे महापुरूष, ऋषि-मुनी, चिकित्सा, योग, आयुर्वेद, आविष्कार आदि का सही-सही ज्ञान करवाना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है। वहीं राजेन्द्र पटवारी, अब्दुल मुतलिब कोटवाल, सुशील गौड़, लोकेश अग्रवाल, अजयरत्न सोनी आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो