गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग तक नहीं की
शाहडोल
Updated: June 11, 2022 12:02:03 pm
शहडोल. नगर में सीवर लाइन के लिए चल रहे काम की धीमी रफ्तार और ठेका कंपनी की लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का करण बन रही है। सीवर लाइन के लिए सड़कों को जगह-जगह खोद दिया गया है, मिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं। लेकिन न तो समय पर गड्ढों को भरा जा रहा है और न ही मिट्टी के ढेर हटाए जा रहे हैं। बीच सड़क पर किए गए गड्ढों के आसपास किसी तरह की बैरिकेडिंग भी नहीं की गई है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। वहीं हर समय हादसों का खतरा भी बना रहता है। जानकारी के अनुसार नगर में करीब तीन माह पहले से सीवर लाइन का काम शुरू हुआ है। चैंबर बनाने व पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की जा रही है। आमजन को परेशानी न हो और किसी तरह का हादसा न हो इसके लिए गड्ढों के आसपास बैरिकेडिंग होनी चाहिए। गड्ढे से निकलने वाली मिट्टी को हटवाना चाहिए और काम होने के बाद आसपास की मिट्टी को समतल कराना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है। काम होने के बाद भी गड्ढों को भरा नहीं जा रहा है। शहरभर में करीब एक दर्जन स्थानों पर इस तरह के हालात हैं।
बारिश मेें होगी और परेशानी
मानसून सिर पर है और सड़कों के गड्ढे नहीं भरे और मिटटी के ढेर नहीं हटाए गए तो सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाएगा। लोगों की शिकायत है कि सड़क की खुदाई के बाद मरम्मत न होने से जगह-जगह उबड़-खाबड़ मिट्टी का ढेर रखा है। कई जगह गड्ढे खोद कर छोड़ दिए गए हैं, जो दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। खोदे सड़कों पर जनता का चलना मुश्किल हो रहा है। एक माह से अधिक समय से इस तरह के हालात हैं। कई जगह गड्ढे की भराई न होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खुदाई के बाद बदहाल हुई सड़क के रास्ते से चार पहिया व दो पहिया लेकर जाना खुद को जोखिम में डालना है। वहीं अब चेंबर बनाने में भी लापरवाही सामने आ रही है। सम्बंधित विभाग समस्याओं को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के कई वार्डों के मोर्गों पर काम की धीमी रफ्तार सुविधा के बजाय मुसीबत बन रही है।
खुले चेंबर से परेशानी
किशोर न्यायालय के पास सीवर के लिए बनाए जा रहे चेंबर को कई दिनों से खुला छोड़ दिया गया है। जिसके आसपास किसी प्रकार की बैरिकेडिंग नहीं की गई है। आम रास्ता होने के कारण यहां पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मुख्य मार्ग के किनारे खुले चेंबर में कभी भी मवेशी व बच्चों के गिरने का खतरा है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण ठेकेदार मनमानी कर रहा है।
बीच सड़क पर कई जगह बना दिए गड्ढे
नगर के पुराने बस स्टैंड के पीछे सीवर लाइन बिछाने के बाद चेंबर बनाने का कार्य चल रहा है। जहां बीच सड़क पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कार्य की रफ्तार धीमीगति से चलने के कारण बरसात के दिनों समस्या उत्पन्न होगी। सीवर लाइन बिछाने में ठेकेदार की इस लापरवाही से बरसात में पेरशानी का सामना करना पड़ेगा।
गड्ढे खोदकर छोड़ दिया खुला
पुलिस लाइन कमिश्रर ऑफिस के पीछे सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे से पानी की सप्लाई अवरुद्ध हो गई है। सप्लाई ठीक करने के लिए मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया है, लेकिन सड़क के किनारे 5 फिट का गहरा गड्ढा खोदकर उसे नहीं भरा गया। नगर में कई स्थानों पर सीवर का चेंबर बनाने के लिए गढ्डे कराए गए हैं। लेकिन समय पर भरे नहीं जा रहे हैं।
इनका कहना है।
कई दिनों से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। मलवे को भी नहीं हटाया गया है। छोटे-छोटे बच्चों के गिरने का खतरा बना रहता है। धीमी गति से काम होने के कारण आने-जाने में समस्या हो रही है।
अशोक विश्वकर्मा, रहवासी
------
कई जगहों पर चेंबर खुला पड़ा है। किसी प्रकार बैरीकेडिंग नहीं की जा रही है। जिसके कारण रात को समस्या होती है। बरसात शुरू होने को है यही हाल रहा तो सड़क पर चलना मुश्किल होगा।
शनि विश्वकर्मा, रहवासी
------------
काम समय पर किया जा रहा है। शहर में जहां भी इस तरह की दिक्कत है वहां ठेकेदार से बोलकर तत्काल सुधार कराया जाएगा।
पवन जैन, प्रोजेक्ट मैनेजर, एमपीयूडीसी
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें