scriptImmediate action will be taken on the disputed post, four jawans inclu | विवादित पोस्ट पर होगी तत्काल कार्रवाई, डीएसपी सहित चार जवान करेंगे सोशल मीडिया के हर पोस्ट की निगरानी | Patrika News

विवादित पोस्ट पर होगी तत्काल कार्रवाई, डीएसपी सहित चार जवान करेंगे सोशल मीडिया के हर पोस्ट की निगरानी

locationशाहडोलPublished: Mar 17, 2023 12:28:43 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

अतिरिक्त पुुलिस महानिदेशक कार्यालय में सोशल मीडिया लैब का शुभारंभ

विवादित पोस्ट पर होगी तत्काल कार्रवाई, डीएसपी सहित चार जवान करेंगे सोशल मीडिया के हर पोस्ट की निगरानी
विवादित पोस्ट पर होगी तत्काल कार्रवाई, डीएसपी सहित चार जवान करेंगे सोशल मीडिया के हर पोस्ट की निगरानी

शहडोल. संभाग के तीनों जिले में अपराध की रोकथाम व सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट डालने वालों पर अब पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। जिसके लिए अतिरिक्त पुुलिस महानिदेशक कार्यालय में सोशल मीडिया लैब का शुभारंभ किया गया है। जिसमें एक डीएसपी के साथ चार जवानों को तैनात किया गया है, जो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटर्फाम पर पोस्ट डालने वालों पर निगरानी रखेंगे। एक क्लिक पर विवादित पोस्ट डालने वाले की सारी जानकारी मिल जाएगी। जिसके बाद पुलिस तत्काल हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
लैब का हुआ शुभारंभ
बुधवार की शाम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्यालय में सोशल मीडिया लैब का शुभारंभ एडीजीपी डीसी सागर ने फीता काट कर किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एडीजीपी ने बताया कि सोशल मीडिया में संप्रदायिक पोस्ट, आपत्तिजन पोस्ट व अवांछनीय पोस्ट डालकर अशांति फैलने वालों पर 24 घंटे निगरानी की जाएगी व कार्रवाई की जएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा की अपराध को समय रहते रोकने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में नजर रखी जाएगी। आने वाले दिनों में इसे और भी हाईटेक कर विस्तार से संचालित किया जाएगा।
24 घंटे होगी निगरानी
पुलिस ने जानकारी में बताया कि सोशल मीडिया लैब के संचालन के लिए पहले ही एक महिला डीएसपी व चार जावानों को मुख्यालय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। जो अलग-अलग फार्मूले से शहडोल, उमरिया व अनूपपुर में की निगरानी करेंगे। जिससे कि किसी प्रकार के ऐसे पोस्ट शेयर न किए जाएं जिससे कि किसी भी प्रकार की विवाद की संभावना हो और तनाव की स्थिति निर्मित हो।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.