scriptक्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर हुई महत्तवपूर्ण बैठक, खिलाडिय़ों ने लिया मतदान का संकल्प | Important meeting of Cricket Tournament, players voted for voting | Patrika News

क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर हुई महत्तवपूर्ण बैठक, खिलाडिय़ों ने लिया मतदान का संकल्प

locationशाहडोलPublished: Nov 10, 2018 07:45:05 pm

23 नवम्बर से होगा शुभारंभ

 Important meeting of Cricket Tournament, players voted for voting

क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर हुई महत्तवपूर्ण बैठक, खिलाडिय़ों ने लिया मतदान का संकल्प

क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर हुई महत्तवपूर्ण बैठक, खिलाडिय़ों ने लिया मतदान का संकल्प
शहडोल/ खैरहा . जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर की दूर पर स्थित बुढ़ार जनपद क्षेत्र के बहगड़ गांव में बीते पंाच वर्षो से आयोजित होने वाले स्व. ऋषभ प्रताप स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर एक महत्तवपूर्ण बैठक शुक्रवार को संपन्न हई। सिंह स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित टूर्नामेंट के पांचवे संस्करण की तैयारियों को लेकर विविध चर्चाए हुई, जिसमें समिति सदस्यों ने निर्णय लेते हुए बताया कि आयोजन का शुभारंभ 23 नवम्बर से किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष ङ्क्षसह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित टूर्नामेंट संबंधी बैठक में निर्णय लिया गया कि विजेता टीम को 51000 रुपए, उपविजेता टीम को 31000 रुपए नगद और चमचमाती ट्राफी प्रदान किया जाएगा। वहीं मैन ऑफ द सीरीज 71 सौ रुपए नगद और ट्राफी, मैन ऑफ द मैच 51 सौ रुपए व ट्राफी दिया जाएगा। इसके अलावा आयोजन के फाइनल मुकाबले में प्ले फेयर आवार्ड सहित सभी विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा।
बैठक के उपरांत आयोजन समिति के सदस्यों ने शिक्षक महेन्द्र त्रिपाठी और टूर्नामेंट के अध्यक्ष संतोष सिंह की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता के तहत मतदान का संकल्प लिया। इस मौके पर कमलभान सिंह परिहार, सुरेश बहादुर सिंह, चंद्रभान सिंह, जनपद सदस्य गीताबाई, संतोष सिंह, आलम खान, अतुल मिश्रा, जीतेन्द्र मिश्रा, सुधीर शर्मा, मो. इम्तियाज, जितेन्द्र पयासी, सर्वेश गौतम, दिनेश राडिय़ा, रिंकू शुक्ला, सरपंच कंतू कोल, दीपक सिंह, अनूप शर्मा, नासिर वारसी, कोमल कहार, संजय परौहा, सोनू मिश्रा, शिवम सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, ज्ञानू पाण्डेय, दीपू सिंह, गोलू सिंह के अलावा आसपास के कई सरपंच, सचिव व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा कल
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने जानकारी दी है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीनो विधान सभा के प्रेक्षको द्वारा 12 नवम्बर 2018 को सायं 5 बजे कलेक्टर सभागार में समीक्षा बैठक ली जायेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक , तीनो विधान साभाओ के रिटर्निंग ऑॅफीसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफीसर, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्यृत यंात्रिकी, भवन एवं सड़क) जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर पंचायत अधिकारी, सेल्स टैक्स ऑफीसर,वन मण्डलाधिकारी उत्तर एवं दक्षिण, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,समस्त नोड़ल अधिकारी एवं जिला आयकर अधिकारी को बैठक में जानकारी के साथ अनिवार्यत: उपस्थित होने कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो