70 दिन में 101 गुम बालिकाओं को घर तक पहुंचाया
12 ब्लैक स्पॉट पर जल्द शुरू होगा काम, सड़क हादसों में कमी लाने होगा प्रयास

शहडोल. पुलिस ने 70 दिनों में 101 गुमशुदा बालिकाओं को खोजकर उनको सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया है। यह बात एसपी अवधेश गोस्वामी ने मानस भवन में आयोजित सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान महिला सम्मान समरोह भी आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष बीजेपी कमल प्रताप सिंह सभी बच्चों एवं नागरिको से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरुक किया और यह बताया की पुलिस हमारे रक्षा के लिये है, इसलिये हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिये। विधायक मनीषा सिंह नें 101 बालिकाओं को घर वापस लानें पर पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पुलिस को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा लोगों को यातायात के प्रति जागरुक किया। मुख्य अतिथि जयसिंह मरावी ने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन व महिला शक्ति को सम्मान करने का संदेश दिया, साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया की बच्चों को ऐसे संस्कार दे। जिससे उनके मन में महिलाओं के प्रति समान की भावना एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की भावना से प्रेरित हो। जयसिंह मरावी ने सड़क दुर्घटना मे घायलों की मदद के लिए पुलिस विभाग को क्रेन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, साथ ही यह भी कहा की शहर एवं जिले की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिये प्राप्त होने वाले प्रस्तावों को भी पूर्ण किया जाएगा। स्वागत भाषण एडिशनल एसपी मुकेश कुमार वैश्य ने किया। डीएसपी सोनाली गुप्ता ने नारी सम्मान कार्यक्रम से अवगत कराया। महाप्रबंधक एमपीडीआरसी ने जिले के 12 ब्लैक स्पॉटों के शीघ्र परिशोधन करने के संकल्प को दोहराया। एसपी ने ब्लैक स्पाट के कारण होने वाली दुर्घटनाओ पर चिंता व्यक्त की। हुये आगामी तीन माह के अन्दर स्वयं इन ब्लैक स्पाटो का निरीक्षण कर संबंधित सड़क एजेंसी को कार्य पूर्ण कराने बावत् कहा।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज