जिले में अब तक बाहर से आए आठ हजार से अधिक लोगों की कराई स्केनिंग
ग्रामीणों को लगातार हो रही निगरानी

शहडोल. जिले से बाहर अन्य प्रांतों और प्रदेश के अन्य जिलों में मेहनत मजदूरी करने गए लगभग 82 सौ से अधिक लोग शहडोल जिले की विभिन्न जनपदों के गांव पहुंचे हैं। इन लोगों में से सबसे ज्यादा ब्यौहारी जनपद में 2291 और सबसे कम सोहागपुर जनपद में 826 संख्या 20 अप्रैल तक दर्ज की गई है। बाहर से आने वाले इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग प्रशासन द्वारा कराने के बाद उनके गांव पहुंचाया गया है। वहीं बाहर से आए इन लोगों की ग्राम पंचायतों द्वारा लगातार स्वास्थ्य की निगरानी कराई जा रही है। हालाकि अब तक इनमें से किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण सामने नहीं आए हैं। बताया गया है कि 23 मार्च को पहले लाकडाउन के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल को लागू किए गए दूसरे चरण के लाकडाउन के 20 अप्रैल तक लगभग 82 सौ से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है। यह सब लोग महाराष्ट्र के नागपुर, प्रदेश के अशोक नगर, सागर, विदिशा, पीथमपुर, इंदौर, कटनी के अलावा उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, पीथमपुर, सूरत, के अलावा अन्य प्रांतों से आए हैं।
जनपद का नाम- बाहर से आए व्यक्ति
ब्यौहारी- 2291
बुढ़ार- 1208
गोहपारू- 2088
जयसिंहनगर- 1717
सोहागपुर- 826
----------------------------------------------------------------
82 सौ से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग
बाहर अन्य प्रांतों और प्रदेश के जिलों से लगभग 82 सौ से अधिक लोग विभिन्न जनपदों के गांव में आए हैं। इन सबकी स्क्रीनिंग कराने के बाद उन्हें गांव पहुंचाया गया है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से इनकी निगरानी कराई जा रही है। सबसे ज्यादा संख्या व्यौहारी जनपद और सबसे कम सोहागपुर जनपद में दर्ज की गई है।
एके शुक्ला
पीओ
जिला पंचायत
शहडोल
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज