जिला पंचायत व नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद के लिए हुआ आरक्षण
लॉटरी पद्धति से हुई नगर परिषद बकहों के 15 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया
शाहडोल
Updated: June 01, 2022 12:04:49 pm
शहडोल. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य के साथ पंच-सरपंच व नगरीय निकाय के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूर्व में पूरी हो चुकी है। जिसके बाद मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष व नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया भोपाल स्तर से हुई। जिसमें संभाग के तीनो जिला पंचायत के अध्यक्ष पद की सीटें सामान्य महिला के लिए आरक्षित घोषित की गई हैं। तीनों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटें महिला सामान्य घोषित होने के साथ ही जिले में चुनावी सरगर्मी और तेज होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। जिला पंचायत चुनाव को लेकर रुझान और बढ़ेगा। जिसमें जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिन वार्डों से महिला सामान्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगी उनके लिए यह चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो गया है।
एसटी वर्ग के लिए थी आरक्षित
उल्लेखनीय है कि पिछली पंचवर्षीय में शहडोल, अनूपपुर व उमरिया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित थी। जिसमें शहडोल में पुरुष, अनूपपुर व उमरिया में महिला अध्यक्ष निर्वाचित हुई थी। जबकि इस वर्ष जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए महिला सामान्य सीटें आरक्षित की गई हैं।
नगरीय निकायों का भी हुआ आरक्षण
जिला पंचायत के साथ ही नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद के लिए भी आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई है। जिसमें जिले की जिन तीन नगरीय निकायों में चुनाव होने हैं उसमें धनपुरी सामान्य महिला, ब्यौहारी सामान्य पुरुष और खांड सामान्य महिला के लिए आरक्षित होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक प्रशासनिक स्तर पर इसकी विधिवत घोषणा नहीं हो पाई है।
दो पंचवर्षीय बाद दावेदारी का मिला मौका
जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट दो पंचवर्षीय के बाद सामान्य हुई है। वर्ष 2004-05 से 2009-10 के बीच सामान्य सीट से दिनेश शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रहे, इसके बाद 2009-10 से 2014-15 के बीच एससी सीट पर कमलेश नट व 2014-15 में एसटी सीट से नारेन्द्र सिंह मरावी जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए थे। जिसके बाद इस पंचवर्षीय में फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुई है।
नगर परिषद बकहो के 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित
नवगठित नगर परिषद बकहो के आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को कलेक्ट्रट सभागार में हुई। जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा की उपस्थिति में लॉटरी निकालकर 15 वार्डों का आरक्षण किया गया। जिनमें से 9 वार्ड महिलाओं के लिए व 7 वार्डों को मुक्त हैं। इनमें से वार्ड नं. 3 एससी मुक्त, वार्ड नं. 2 एसटी मुक्त एवं वार्ड नं 5 एसटी महिला के लिए आरक्षित। इसी तरह वार्ड नं.2 एसटी मुक्त, वार्ड नं. 5 एसटी महिला, वार्ड नं. 15 ओबीसी मुक्त, वार्ड नं1ए, 8 एवं 10 ओबीसी महिला, वार्ड नं 11, 12, 13 एवं 14 सामान्य महिला, वार्ड नं 6, 9, 4, 7 अनारक्षित के लिए आरक्षित हुए। इस मौके पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी रविकरण त्रिपाठी, निर्वाचन शाखा के संजय खरे सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी
उपस्थित रहे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें