scriptमुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत कृषकों को वितरित की गई प्रोत्साहन राशि | Incentive amount distributed to the farmers under the Chief Minister F | Patrika News

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत कृषकों को वितरित की गई प्रोत्साहन राशि

locationशाहडोलPublished: Apr 16, 2018 08:59:52 pm

Submitted by:

shivmangal singh

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन

 Incentive amount distributed to the farmers under the Chief Minister Farmer's Prosperity Scheme
मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत कृषकों को वितरित की गई प्रोत्साहन राशि
शहडोल .जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में सोमवार को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों को अनुदान प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के संबंध में जानकारी देते हुये उप संचालक किसान कल्याण जेएस पेन्द्राम ने बताया कि किसानों के खाद्यान्न उपज का किसानो को बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके इस दिशा में मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना लागू की गई है। उन्होने बताया कि इस योजना के अंतर्गत समर्थन मूल्य में विक्रय की व्यवस्था एवं अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि कृषकों को भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत किसानों को आज से उक्त लाभ प्राप्त होंगे। उन्होने बताया कि किसानों को गत वर्ष 2016-17 में उत्पादित गेंहू जो समर्थन मूल्य में विक्रय किया गया था, विक्रय करने वाले सभी 4857 किसानों को 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से 3.75 करोड़ रूपये की राशि उनके खातों में दी जायेगी। वर्ष 2017-18 में कृषकों द्वारा धान समर्थन मूल्य पर विक्रय किया गया है, विक्रय करने वाले 9947 किसानों को 200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कुल 8.94 करोड़ राशि कृषकों को खाते में भुगतान की जायेगी। खरीफ वर्ष 2017-18 में सोयाबीन, तिल, रमतिल, उड़द, मूंग, अरहर, मूंगफली एवं मक्का को भावांतर भुगतान योजना में अधिूसचित करते हुये पंजीकृत किसानों को मण्डी में विक्रय करने पर घोष मूल्य अथवा मॉडल मूल्य हो अधिक हो एवं समर्थन मूल्य की अंतर राशि भुगतान करने की योजना लागू की गई थी जिसमें जिला शहडोल में कुल 31384 किसानों ने पंजीयन कराया एवं 837 किसानों द्वारा मंडी में विक्रय करने पर उन्हें 36.69 लाख रुपये कृषकों के बैंक खातों में सीधा भुगतान किया गया। वर्ष 2017-18 में उत्पादित रवी फसल गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों की फसल उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य में खरीदी की जा रही है, समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि माह जून में भुगतान किया जायेगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के समर्थन मूल्य के अतिरिक्त उत्पादन, प्रोत्साहन राशिप्रदान करने से कृषकों को बेहतर मूल्य प्राप्त होगा, साथ ही साथ खाद्यान्न दहलन एवं तिलहन की प्रमुख फसलों के उत्पादन बढ़ाने में कृषक प्रोत्साहित होंगें।

ट्रेंडिंग वीडियो