scriptदो दिन तक चला इस अस्पताल और बिल्डिंग का निरीक्षण | Inspecting this hospital and building for two days | Patrika News

दो दिन तक चला इस अस्पताल और बिल्डिंग का निरीक्षण

locationशाहडोलPublished: Nov 18, 2017 05:48:19 pm

Submitted by:

Shahdol online

गोपनीय रखा एमसीआई की टीम ने दौरा, बंद कमरे में की बैठक

Inspecting this hospital and building for two days

Inspecting this hospital and building for two days

शहडोल- आने वाले दिनों में शहडोल में संचालित होने वाली मेडिकल कॉलेज की प्राथमिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम पहुंची। गुरुवार और शुक्रवार को एमसीआई की टीम शहडोल जिला अस्पताल सहित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पहुंचकर स्थिति देखी। टीम ने अलग अलग बिंदुओं पर एनालिसिस करते हुए रिपोर्ट तैयार की है। इसके अलावा हाल ही में डीन के नेतृत्व में शहडोल पहुंची टीम की एनालिसिस रिपोर्ट पर भी जायजाा लिया।
गुरूवार को टीम ने जिला अस्पताल के वार्डों की स्थिति, उपकरणों के अलावा ऑपरेशन कक्ष, पीएम कक्ष की स्थिति देखी। शुक्रवार को भी टीम ने अस्पताल के अलावा मेडिकल कॉलेज की नवनिर्मित बिल्डिंग
पहुंचकर पड़ताल की। इसके बाद शुक्रवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की। अधिकारियों की मानें तो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट आगे बढ़ाने के बाद भी कोई प्रभावी पहल की जा सकती है।
पूरी तरह गोपनीय रखा दौरा
एमसीआई की टीम ने अपने दौरे को पूरी तरह गोपनीय रखा। शुक्रवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम जिला अस्पताल के सिविल सर्जन कक्ष में रिपोर्ट तैयार करती रही लेकिन मीडिया और अन्य
अधिकारियों से दूरी बनाकर रखी थी।
एमसीआई की हरी झण्डी के बाद कॉलेज
अधिकारियों की मानें तो डीन की टीम ने अपनी एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करते हुए निरीक्षण के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को आवेदन किया था। जिसके बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण और वस्तु स्थिति परखने के लिए पहुंची थी। एमसीआई की टीम की हरी झण्डी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए अनुमति दी जाएगी। हालांकि अभी टीम ने कोई पुष्टि नहीं की है।
निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई गई है
मेडिकल कॉलेज शहडोल के डीन डॉक्टर मिलिंद शिलारकर ने कहा हां मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण के लिए शहडोल गई थी। इस संबंध में हम ज्यादा नहीं कह सकते हैं। निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो