उठाव में समस्या आने पर जिला प्रशासन को कराएं अवगत
शाहडोल
Published: April 28, 2022 12:03:30 pm
शहडोल. जिले के राइस मिलर्स की बैठक अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर ने राइस मिलर्स को निर्देशित किया कि शासन के द्वारा जारी किए गए अनुबंध के तहत समय सीमा में मिलिंग कार्य करें। समय-सीमा में मीलिंग का कार्य पूरा होने से खाद्यान्न समय में पीडीएस दुकानों में पहुंच जाएगा तथा पीडीएस दुकानों के माध्यम से लाभान्वित हितग्राही समय पर खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर ने जिले प्रमुखता से उगाए जाने वाले फसलों के संबंध में भी मिलर्स से जानकारी प्राप्त की। जिस पर मिलर्स ने बताया कि हमारे यहां प्रमुखत: धान एवं गेहूं के फसलों की खेती की जाती है। जिसमें कुछ किसान द्वारा ऑर्गेनिक विष्णु भोग, काली मूंछ, सियाराम, बासमती इत्यादि धान की खेती की जाती है। जिस पर अपर कलेक्टर ने विभिन्न धानों की गुणवत्ता के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। अपर कलेक्टर ने सभी मिलर्स के किए गए मिलिंग कार्य की जानकारी प्राप्त की तथा जो मिलर्स धान के कार्य में लापरवाही एवं किए गए अनुबंध के तहत धान मिलिंग नहीं किया उस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द मिलिंग का कार्य पूर्ण करने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर जिला आपूर्ति नियंत्रक डीएम नॉन से मिलो से खाद्यान्न के उठाव एवं भंडारण के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि खाद्यान्न का उठाव समय सीमा में कराया जाए तथा उठाव एवं भंडारण में कोई भी परेशानी या कोई भी समस्या आती है तो जिला प्रशासन को तत्काल सूचित करें। इस दौरान अपर कलेक्टर ने सभी मिलर्स को निर्देशित किया कि धान की मीलिंग गुणवत्तायुक्त हो। अपर कलेक्टर ने धान की मिलिंग के संबंध में धान मिलर्स से विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। अपर कलेक्टर ने सभी मिलर्स से धान मिलिंग में आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान धान मिलर्स ने अपर कलेक्टर को बिजली की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने अपर कलेक्टर को बताते हुए कहा कि बिजली सही समय में प्राप्त नहीं होने के कारण धान मिलिंग कार्य में समस्या होती है तथा बिजली के माध्यम से होने वाले अन्य कार्य भी रुक जाते हैं। जिस पर अपर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री एमपीईवी को बिजली सही समय में मुहैया कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, डीएम नांन एस पी गुप्ता, संभागीय समन्वयक खाद्य मुकेश स्वर्णकार सहित जिले के विभिन्न मिलों के मिलर्स उपस्थित थे।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें