scriptसीमवर्ती क्षेत्रों के बैरियरों में होगी वाहनों की सघन चैकिंग , फ्लाइंग स्काट करेगा भ्रमण | Intensive checking of vehicles will be in the barriers of seamless are | Patrika News

सीमवर्ती क्षेत्रों के बैरियरों में होगी वाहनों की सघन चैकिंग , फ्लाइंग स्काट करेगा भ्रमण

locationशाहडोलPublished: Mar 26, 2019 08:34:06 pm

संवदेशील मतदान केन्द्रों में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 Intensive checking of vehicles will be in the barriers of seamless areas, flying scout will travel

सीमवर्ती क्षेत्रों के बैरियरों में होगी वाहनों की सघन चैकिंग , फ्लाइंग स्काट करेगा भ्रमण

शहडोल . कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित दाहिमा ने लोकसभा निर्वाचन के तहत् जिलें के सीमावर्ती क्षेत्रों के वैरियरो एवं जिलें के अन्य वैरियरों में वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि, स्थैतिक निगरानी टीम अपने दायित्व का निर्वहन साजगकता के साथ करे। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत् नियुक्त फ्लाइंग स्काट निरन्तर भ्रमण करे तथा संम्पत्ति विरूपण के प्रकरणों को दर्ज कर उन पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित दाहिमा ने उक्त निर्देश सोमवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक मे दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों की निगरानी रखें तथा संवदेशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। बैठक में कलेक्टर लोकसभा निर्वाचन 2019 में माइक्रो आब्जर्वर एवं रेल्वे, बैक इनकाम टेक्सि पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को समुचित मुहैया कराये। साथ ही सभी समितियो की बैठक समय- सीमा में कराये। बैठक में पेड न्यूज पर निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पेड़ न्यूज की निगरानी के लिए मीडिया सजकता से कार्य करें तथा मिडिया मानिटिरिंग की बैठक समय पर आयोजित कर पेड़ न्यूज से संबधित प्रकरणों पर कार्यवाही प्रस्तावित करें। बैठक में लोकसभा निर्वाचन में वाहन प्रबन्धन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए की लोकसभा निर्वाचन हेतु जिला परिवहन अधिकारी समुचित वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। बैठक में कलेक्टर ने मतदान सामग्री की भी समीक्षा की। बैठक में कन्ट्रोल रूम अधिकारी ने बताया की निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के निराकरण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय शहडोल में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दुरभाष 07652245330 है। बैठक में कलेक्टर द्वारा रूट चार्ट की भी चर्चा की गई तथा निर्देशित किया गया कि रूट चार्ट पुन:निर्धारण किया जाये। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की लोकसभा निर्वाचन सशक्त एवं सुचारू कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया जाय। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य सहित अन्य नोड़ल अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो