शाहडोलPublished: Nov 19, 2022 08:03:12 pm
Shailendra Sharma
पत्रिका ने उठाया मुद्दा तो उच्च शिक्षा विभाग ने कुलपति से मांगा जवाब, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट
शहडोल. शहडोल की पंडित एसएन शुक्ल यूनिवर्सिटी में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लिया है। विभाग ने कुलपति से जवाब तलब किया है। उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने कुलपति से 21 नवंबर के भीतर प्रतिवेदन के साथ अलग-अलग बिंदुओं पर रिकार्ड मंगाया है। उच्च शिक्षा विभाग ने कुलपति को पत्र लिखते हुए कहा है कि संज्ञान में आया है कि पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल ने 68 शैक्षणिक पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। 68 पदों में सिर्फ 24 पदों पद नियुक्यिां की गई हैं, शेष पर विचार नहीं किया गया। इसके साथ ही नियुक्तियों में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया है।