scriptसावन झड़ी: तीन घंटे झमाझम हुई बारिश | It rained for three hours | Patrika News
शाहडोल

सावन झड़ी: तीन घंटे झमाझम हुई बारिश

सड़कों पर कई जगह बहने लगा पानी

शाहडोलJul 06, 2020 / 09:29 pm

amaresh singh

It rained for three hours

सावन झड़ी: तीन घंटे झमाझम हुई बारिश

शहडोल। सोमवार को सावन की पहली झड़ी में झमाझम बारिश हुई। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से झमाझम बारिश होने लगी। करीब तीन घंटे तक रूक-रूककर झमाझम बारिश होती रही। बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। कई जगहों सड़कों पर पानी बहने लगा। झमाझम बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई वाहन चालक बारिश में भींगते हुए वाहन चलाते नजर आए। कई जगह सड़कों पर जलप्लावन की भी स्थिति बन गई। इससे पैदल राहगीरों को मुश्किलों का सामाना करना पड़ा। दोपहर तीन बजे बारिश बंद हो गई लेकिन इसके बाद भी रूक-रूककर बूंदा-बांदी का दौर रात तक चलता रहा।


24 घंटे में 37 मिमी हुई बारिश
शहर में लोग विगत दो दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान थे लेकिन सोमवार को झमाझम बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। जिले में पिछले 24 घंटे में 37 मिमी बारिश हुई है जबकि औसत बारिश 5.3 मिमी हुई है। वहीं इस साल बारिश के सीजन 1 जून से लेकर 6 जुलाई तक में 1615 मिमी बारिश हो चुकी है जबकि औसत बारिश 230.7 मिमी बारिश हुई है। पिछले साल इसी अवधि में 821 मिमी बारिश दर्ज हुई है। जबकि औसत बारिश 136.8 मिमी दर्ज हुई है। यानि पिछले साल की अपेक्षा इस साल मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। इस साल पिछले साल की अपेक्षा लगभग 800 मिमी बारिश ज्यादा हो चुकी है।

Home / Shahdol / सावन झड़ी: तीन घंटे झमाझम हुई बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो