scriptसावन की विदाई में जमकर बरसे बदरा | It rained heavily in Sawan's farewell | Patrika News
शाहडोल

सावन की विदाई में जमकर बरसे बदरा

चौबीस घंटे में हो गई 297 मिलीमीटर बारिश

शाहडोलAug 14, 2019 / 09:26 pm

brijesh sirmour

It rained heavily in Sawan's farewell

It rained heavily in Sawan’s farewell

शहडोल. श्रावण मास के अंतिम दो दिन जिले में झमाझम बारिश हुई। बुधवार को तो सुबह से ही बारिश की झड़ी लगी रही। दिन भर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और देर रात्रि तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 297 मिलीमीटर व औसत 49.5 मिलीमीटर बारिश हो गई। इसी प्रकार मंगलवार को कुल 108 मिलीमीटर व औसत 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस संबंध में भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 455.5 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की गई है। जो अभी भी पिछले वर्ष की तुलना में 148 मिलीमीटर औसत बारिश से कम है। गत वर्ष एक जून से 14 अगस्त तक 603.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 297 मिलीमीटर व औसत 49.5 मिलीमीटर बारिश हो गई। इसी प्रकार मंगलवार को कुल 108 मिलीमीटर व औसत 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
जिले में 14 अगस्त तक बारिश का आंकड़ा
तहसील 2019 2018
सोहागपुर 381 510
बुढ़ार 385 495
गोहपारू 448 738
जैतपुर 578 717
ब्यौहारी 577 637
जयसिंहनगर 364 524
कुल 2733 3621
औसत 455.5 603.5
(आंकड़े मिलीमीटर में है)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो