scriptयहां लग जाता है हर 10 मिनट में जाम, जानिए क्या है कारण ? | It takes place every 10 minutes to jam, know what is the reason? | Patrika News

यहां लग जाता है हर 10 मिनट में जाम, जानिए क्या है कारण ?

locationशाहडोलPublished: Feb 01, 2018 05:20:52 pm

Submitted by:

shivmangal singh

पढि़ए पूरी खबर

It takes place every 10 minutes to jam, know what is the reason?
शहडोल- जैन मंदिर सेे शिवम लॉज तक हर 10 मिनट में जाम लगता है। इस सड़क की हालत आज से खराब नहीं है। लेकिन प्रशासन और नगर पालिका को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। पांच साल पहले बना चौड़ीकरण का प्लान हवा हो गया। वन वे प्लान को भी लगातार टाला जा रहा है। उधर बेलगाम टैंपो सिरदर्द बने हुए हैं। उधर व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन वन वे की बजाय मार्ग का चौड़ीकरण करे।
अतिक्रमण और रेलवे स्टेशन से आने जाने वाले ऑटो के कारण यहां जाम की स्थिती बन रही है। वाहनों का दबाब कम करने जैन मंदिर से तालाब होते हुए मेन रोड जाने वाली सड़क को बनाया जाए। रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले ऑटो का रूट बदला जाए और अतिक्रमण हटाया जाए। यह उपाय यातायात व्यवस्था सामान्य कर सकते हैं। खरीददारी करने पहुंचने वाले लोगों को वाहन पार्क करने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए।

अडिग रहता प्रशासन तो नहीं बनते हालात
पांच वर्ष पहले नगर पालिका द्वारा जैन मंदिर से पुराने गांधी चौक तक 6 से 9 मीटर और 9 से 12 मीटर तक अतिक्रमण हटाया जाना था। नपा ने जैन मंदिर के पास बोर्ड भी लगा दिया था। लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ। यहां कुछ लोगों ने 30 फिट तक अतिक्रमण कर लिया है। इनमें से अधिकांश लोग प्रभावशाली लोग हैं, जिससे कार्रवाई करने में प्रशासन कदम पीछे खींच रहा है। जबकि यहां सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया जाए तो चौड़ी सड़क निकल आएगी।

पुरानी मंडी को खत्म कर रहा प्रशासन
स्थानीय किराना, कपड़ा और सराफा व्यापारियों की मानें तो १ तारीख से प्रशासन जैन मंदिर से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग को शिवम लॉज तक वनवे किया जा रहा है। इससे व्यापार प्रभावित होगा। इसके पहले भी पुरानी व्यापारिक मंडी पर प्रशासन ने प्रहार किया है। जैन मंदिर के चंद कदमों की दूरी पर पुलिस के बेरीकेट ग्राहकों को वहां तक पहुंचने ही नहीं देते हैं। त्यौहार के समय व्यापार बढऩे की जगह आधा हो जाता है। अब वनवे होने से व्यापारियों की कमर टूट जाएगी।
व्यापारियों का कहना है
सराफा दुकानदार केके सराफ कहते हैं कि पांच वर्ष पहले चौड़ीकरण का बोर्ड लगाया गया था। लेकिन नपा पीछे हट गया। मेरी दुकान अतिक्रमण में आती है, प्रशासन हटवाए मैं तैयार हूं, लेकिन कार्रवाई सभी पर हो।
स्थानीय व्यापारी महेश सराफ ने कहा नगरपालिका सन 60 का नक्शा निकाले, काफी चौड़ी रोड थी, परेशानी अतिक्रमण से है। वनवे करके दुकानदारों के पेट में लात न मारंे, अतिक्रमण हटाएं, ऑटो का रूट बदला जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो