scriptजरूरतमंदो के लिए आगे आई जय हो टीम, शिविर का आयोजन कर किया रक्तदान | Jai Ho team came forward for needy, organized the camp, donated blood | Patrika News

जरूरतमंदो के लिए आगे आई जय हो टीम, शिविर का आयोजन कर किया रक्तदान

locationशाहडोलPublished: May 08, 2020 12:13:36 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

जिला चिकित्सालय में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

जरूरतमंदो के लिए आगे आई जय हो टीम, शिविर का आयोजन कर किया रक्तदान

जरूरतमंदो के लिए आगे आई जय हो टीम, शिविर का आयोजन कर किया रक्तदान

शहडोल. जय हो टीम द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ. सीमा हथगेल के मार्गदर्शन में किया गया। उल्लेखनीय है कि 8 मई को विश्व थैलेसेमिया दिवस है इस कोरोना संक्रमण काल में रक्तदान की कमी भी हो रही है। ऐसे में जय हो संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर थैलेसेमिया व सिकल सेल के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस दौरान डॉक्टर सुनील हथगेल, डॉ अरविंद अंबेडकर, डॉक्टर अविनाश चतुर्वेदी, शाद अहमद, सुचिता शर्मा, जियाउद्दीन खान, प्रमोद विश्वकर्मा, केके शुक्ला, आयुष्मान सिंह, विपिन चौरसिया, संजय शुक्ला आदि ने रक्तदान किया। डॉ सुनील हथगेल ने सभी लोगों से अपील भी की है कि इस विपत्ति काल में घबराने से ज्यादा समझदारी की जरूरत है। सभी को थोड़ी छूट मिल रही है तो हमे यह समझना चाहिए कि कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को आप तक पहुंचने के लिए ज्यादा छूट मिल रही है। इसलिए धैर्य और संयम का परिचय दें। खुद को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो