नल-जल योजना में लाखों रुपये खर्च के बाद हालत जस की तस
शाहडोल
Published: April 16, 2022 12:21:24 pm
शहडोल. जनपद पंचायत ब्यौहारी अंतर्गत 3 ग्राम पंचायतों में जल प्रदाय योजना प्रारंभ करने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। ईनमे से एक गांव खरपा में जाकर हकीकत जानने का प्रयास किया गया तो यहां घोषणा के विपरीत गांव में पानी सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। यहां के 90 फीसदी घरों तक अभी भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्राम पंचायत खरपा के ग्रामीणों ने बताया कि खरपा एवं देवगांव मिलाकर एक पंचायत है। जल जीवन मिशन द्वारा जो कार्य कराया गया वह आधा अधूरा है। देवराव में टंकी का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन खरपा में अभी भी टंकी का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। लोगों के घरों में जो कनेक्शन किए गए उनमें टोंटियां नहीं लगी है। सरपंच द्वारा बताया कि कनेक्शन धारियों से जलकर जो वसूल करना है उसमें भी विसंगति है। जलकर वसूलने के लिए आरक्षित वर्ग से 60 रुपए ओबीसी से 80 रुपए एवं सामान्य वर्ग से 100 रुपए जलकर वसूलना है। जबकि ऐसा कहीं भी जलकर नहीं वसूला जाता। ग्राम पंचायत खरपा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर एवं एसडीओ द्वारा आधा अधूरा कार्य करने के बाद भी ग्राम पंचायत पर अपने अधीन में लेने का दबाव बनाया जा रहा है। आधा अधूरा कार्य होने के कारण सरपंच द्वारा प्रभार नहीं लिया जा रहा। सरपंच द्वारा इसकी जानकारी लिखित रूप से जिला प्रशासन को दी गई है। ग्राम वासियों ने सभी नलों में टोंटी लगाने और कार्य को पूर्ण करा कर जल्द से जल्द जल सप्लाई प्रारंभ करवाने की मांग की गई है। जिससे कि सभी घरो में पानी पहुंच सके।
----------
जगह जगह पाईप फूटी हुई है और घरों में पानी नहीं पहुंच रहा, टोंटी भी नहीं लगी। कभी-कभी टंकी से पानी सप्लाई किया जाता है लेकिन 90 फीसदी घरों तक पानी नहीं पहुंचता है। पीएचई विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जितेंद्र वैश्य, ग्रामवासी खरपा
-----------
शीघ्र ही जल सप्लाई प्रारंभ की जाएगी, जहां टोंटिया नहीं लगी है उसको भी लगवाया जाएगा। गांव में वाटर सप्लाई का संचालन समूह द्वारा किया जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाई जाएगी।
अफजल खान, एसडीओ पीएचई ब्यौहारी
-----------
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आधा अधूरा निर्माण कार्य कराया गया है। टंकी भी अधूरी है टोंटियां नहीं लगी। इसलिए मेरे द्वारा प्रभार नहीं लिया गया। जल कर वसूलने में भी विसंगति है। इस संबंध में जिला प्रशासन को मेरे द्वारा लिखित रूप से जानकारी दी गई है। जब तक सारी कमियों को दूर नहीं किया जाता मैं प्रभार नहीं लूंगा।
कैलाश वैश्य, सरपंच ग्राम पंचायत खरपा
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें