scriptनौकरी के लिए सरकार मांग रही 25 हजार, अजब-गजब शर्तें, घर बैठे पाइए मोटी सेलरी | Thousands of posts desired take huge salary at home | Patrika News

नौकरी के लिए सरकार मांग रही 25 हजार, अजब-गजब शर्तें, घर बैठे पाइए मोटी सेलरी

locationशाहडोलPublished: Jan 23, 2018 11:26:59 am

Submitted by:

shivmangal singh

पूरे मध्यप्रदेश के लिए निकाली वैकेंसी, करिए ऑनलाइन आवेदन

शहडोल. मध्यप्रदेश हजारों पोस्ट के भर्ती की जानी है लेकिन इसके लिए सरकार ने अजब गजब शर्तें रखीं हैं। हालांकि नौकरी अच्छी है और घर बैठे ही अच्छी सेलरी मिलेगी। इसके लिए किसी बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं है। ये नौकरी गांव में रहकर भी की जा सकती है। साथ में अपनी खेती बाड़ी भी कर सकते हैं। लेकिन इस नौकरी के लिए पहले आपकी जेब में 25 हजार रुपए होने चाहिए। ये रुपए सरकार को देने पड़ेंगे। इसकी वजह है कहीं आप नौकरी छोड़कर न भाग जाएं। युवाओं के लिए डाक विभाग एक अच्छी खबर लेकर आया है। डाक विभाग ने मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए हजारों नौकरियां निकालीं हैं। इसके लिए युवा 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां पूरे मध्यप्रदेश के लिए निकाली गईं हैं। इस नौकरी के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
मध्यप्रदेश पोस्टल सर्किल ने नौकरी के इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे हैं। ग्रामीण डाकसेवक के नाम से इस पोस्ट के लिए डाक विभाग ने सेलरी पर अच्छी खासी रखी है. इसके लिए 2745 से 4245 का पे बेंड रखा गया है। पूरे प्रदेश में 2411 पोस्ट है। हर जिले के लिए अलग-अलग संख्या रखी गई है।
उम्र की सीमा
डाक सेवक के लिए उम्र की सीमा 18 से 40 तक रखी गई है। उम्र की गणना 19 जनवरी 2018 के हिसाब से जाएगी। आरक्षण के हिसाब से उम्र की सीमा में छूट भी दी गई है। ओबीसी को तीन साल की और एससी-एसटी को पांच साल की उम्र में छूट दी गई है। विकलांगों के लिए उम्र की सीमा में 10 साल की छूट दी जा रही है।
एजूकेशनल क्वालीफिकेशन
ग्रामीण डाक सेवक के लिए शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल रखी गई है। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की गई हो। जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही प्रयास में हाईस्कूल पास किया होगा, उनको प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए 60 दिन की कम्प्यूटर ट्रेनिंग का भी सर्टिफिकेट होना चाहिए।
रहना पड़ेगा संबंधित क्षेत्र में
डाक विभाग ने इसके लिए शर्त रखी है कि इस पोस्ट पर सिलेक्शन के बाद अभ्यर्थी को उसी क्षेत्र में स्थायी रूप से रहना पड़ेगा, जिस क्षेत्र में उसे सेवा देनी है। इसके लिए उसे एक बॉन्ड भी भरना होगा।
कहां कितनी वैकेंसी
बालाघाट 200, भोपाल 53, छतरपुर 127, छिंदवाड़ा 140, होशंगाबाद 96, रीवा 17 9, सागर 63, शहडोल 105, विदिशा 68, गुना 153, ग्वालियर 125, आईडी डिवीजन इंदौर 03, इंदौर सिटी 13, इंदौर Moffusil 47, जबलपुर 146, खंडवा 286, मंदसौर 32, मोरेना 282, रतलाम 55, सेहोर 105, उज्जैन 133
किस वर्ग के लिए किटनी सीट

Unreserved: 918
OBC: 358
PH-HH: 35
PH-OH: 34
PH-VH: 27
OBC: 301
SC: 392
ST: 647

यहां करें आवेदन
ग्रामीण डाक सेवक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। इसके लिए डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline पर आवेदन करने होंगे
भरना पड़ेगा 25 हजार का बॉन्ड
डाक विभाग में निकली नौकरियों से आपको 25 हजार रुपए का बॉन्ड भरना पड़ेगा। 25 हजार रुपए जनरल कैटेगिरी के लिए है, बाकी के लिए 10 हजार रुपए रखे गए हैं। हालांकि इस बॉन्ड की रकम सरकार आपको ब्याज सहित वापस कर देगी।

ट्रेंडिंग वीडियो