scriptछात्र-छात्राओं ने की जंगल की सैर | Junk tour of students | Patrika News

छात्र-छात्राओं ने की जंगल की सैर

locationशाहडोलPublished: Dec 31, 2017 09:47:28 am

Submitted by:

Shahdol online

कैंप लगाकर दी गई छात्रों को जंगलो के बारे में जानकारी

Junk tour of students

Junk tour of students

शहडोल/ बुढार. वन परिक्षेत्र केशवाही अंतर्गत विद्यालयीन छात्र-छत्राओ को अनुभूति कार्यक्रम के तहत शनिवार को बीट कोडारू के कक्ष क्रमांक आर एफ 978 के जंगल तुर्रापानी की सैेर कराई गई। इस मौके पर कैंप लगाकर जंगली जानवरों और विद्यालयीन पाठ्यक्रके अलावा छात्रों को जानकारी दी गई।
जंगल भ्रमण के दौरान सेवा निवृत्त मास्टर ट्रेनस एसपी मिश्रा ने वनो के संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान जंगल मे प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे भाग लेने वाले छात्रंो को अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। भम्रण के दौरान डां. ओएन त्रिपाठी, चिकित्सा अधिकारी केशवाही, ,वन मंडल अधिकारी जैतपुर एनके शर्मा, डां. रविन्द्र मिश्रा, वन क्षेत्र पाल धमू सिह, पंचम लाल, महेश्वरी ,बृजभान सिह टेकाम , अनिल वर्मा , बृजेश तिवारी, गोरख नाथ सिह, लखन सिह परस्ते, मुकेश नामदेव , सुमन पांडेय, राजू भूमिया, ज्योति लारिया, रामावतार तिवारी, तुलसी मिश्रा, बाबूलाल सिह कंवर, धीरेन्द्र गौतम, जगन्नाथ सहित विद्यायलीन शिक्षक मौजूद रहे ।
……………………………..
गिरदावारी न होने से किसान हो रहे लाभ से वंचित
बरगवां. जैतपुर तहसील अंतर्गत ग्रंाम पंचायत अमलाई में खरीफ फसल की हल्का पटवारी द्वारा गिरदाबली नही की गई । पटवारी ने राजस्व अभिलेख में पिछले वर्ष दर्ज गिरदावली को आधार बनाकर खाना पूर्ति कर ली गई है। जिससे इस वर्ष कौन से खेत में कौन सी फसल की बोनी की गई है। खसरें में दर्ज नहीं है। इसी तरह शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण का उल्लेख तक नही है। जबकि गिरदावरी करने से सारी चीजे स्पष्ट हो जाती है । कृषि समिति के पूर्व सभापति काशी शर्मा ने कहा इस वर्ष पुन: तहसील सूूखा प्रभावित है। अवर्षा से किसान धान का रोपा तक नहीं लगा सके है। अब रवी फसल के सिचाई के लिए पानी नहीं है। गिरवा, बलबहरा अमलाई, बरगवां, देवरी, खरला आदि गांव ऐसे है जहंा किसान बीज खरीफ फसल के बीज से वंचित हो गए है। किसानो ने सहकारी समिति के माध्यम से फसल बीमा भी कराया है। लेकिन हल्का पटवारियों के उदासीनता के कारण गिरदवारी न होने से किसान लाभ से बंचित हो रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो