scriptट्रकों में चोरी से लेकर जाते 3 लाख 40 हजार का कबाड़ पकड़ाया | Junk worth 3 lakh 40 thousand caught in trucks carrying theft | Patrika News

ट्रकों में चोरी से लेकर जाते 3 लाख 40 हजार का कबाड़ पकड़ाया

locationशाहडोलPublished: Aug 28, 2021 10:03:56 pm

Submitted by:

amaresh singh

दो आरोपी चालक गिरफ्तार

crime_scene.jpg

– मामला पहुंचा पुलिस के पास

शहडोल। बुढ़ार पुलिस ने कबाड़ का अवैध परिवहन करते दो ट्रकों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 5052 एवं ट्रक क्रमांक डीएल 01एलआर 3595 में चोरी का कबाड़ अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है। इस पर बुढ़ार पुलिस ने एनएच 43 मिश्रा क्रेशर बुढ़ार के पास मेन हाइवे रोड पर उक्त ट्रकों को रोका एवं चेक किया। ट्रक क्रमांक सीजी 10सी5052 के चालक सद्दाम उर्फ बबलू निवासी जबलपुर से कबाड़ के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई। इस पर उसने कागजात नहीं होना बताया। चोरी के कबाड़ के संदेह में ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें लोहे का स्क्रैप, लोहे का रस्सा, पाईप, एंगल आदि बरामद हुई। इनकी कुल कीमत तीन लाख पाई गई। चालक के कथन एवं जांच से पाया गया कि राजा खान निवासी अमलाई, ब्रदी पांडे निवासी अमलाई रहीम निवासी सोहागपुर एवं महमूद हसन निवासी जबलपुर द्वारा कबाड़ का अवैध कारोबार किया जा रहा था। इस पर मामला दर्ज किया गया। तथा ट्रक क्रमांक डीएल 01एलआर 3595 के चालक संदीप बर्मन निवासी खिरहनी जिला कटनी से कबाड़ के कागजात के संबंध पूछताछ की गई तो उसने कागजात नहीं होना बताया। इस पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी लिया तो इसमें स्क्रैप,डीजल पंप, साइकिल,प्लास्टिक, गत्ता बरामद हुई। जिसकी कुल कीमत चालीस हजार रुपए है। आरोपी चालक द्वारा उक्त कबाड़ सत्यनारायण गुप्ता निवासी केशवाही का होना बताया। इस पर पुलिस ने चोरी के कबाड़ का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। इस तरह दो ट्रक एवं कबाड़ 26 लाख 40 हजार रुपए पाया गया। कार्रवाई में निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा,उनि एमएल अहिरवार, सउनि हरिकिशोर, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, आरक्षक जयकृष्ण चतुर्वेदी शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो