scriptकर्मवीर- कोरोना की परवाह बिना महिला सफाई कर रही मानवता की सेवा | Karmaveer - Women are cleaning humanity without caring for Corona | Patrika News

कर्मवीर- कोरोना की परवाह बिना महिला सफाई कर रही मानवता की सेवा

locationशाहडोलPublished: Apr 06, 2020 07:49:39 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

पति की मौत के बाद तीन बच्चों का कर रही लालन पालन

Karmaveer - Women are cleaning humanity without caring for Coronaकर्मवीर- कोरोना की परवाह बिना महिला सफाई कर रही मानवता की सेवा

Karmaveer – Women are cleaning humanity without caring for Coronaकर्मवीर- कोरोना की परवाह बिना महिला सफाई कर रही मानवता की सेवा

शहडोल. जहां एक तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण का भय नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों पर होने से नपा के 30 फीसदी सफाई कर्मी घरों से नहीं निकल रहे वहीं नगर की एक महिला सफाई कर्मचारी ऊषा चौहत कोरोना संक्रमण के भय से मुक्त और बिना परवाह किए प्रतिदिन सुबह 6 बजे से लगातार आठ घंटे सफाई कर अन्य सफाई कर्मियों के लिए प्रेरणादायी संदेश दे रही हैं। वहीं नगर के लोगों को कोरोना वायरस से बचने स्वच्छता बनाए रखने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की घर-घर जाकर संदेश दे रही हैं।
पति की मौत के बाद तीन बच्चों के लालन पालन का दायित्व-
ऊषा चौहत के पति की मौत लगभग ८ साल पहले होने के बाद वह अपने तीन बच्चों के लालन पालन का दायित्व संभाल रही हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा और तालीम दिलाने के लिए प्रतिदिन लगभग 8 घंटे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ नगर के लोगों की सेवा में तत्पर होकर नगर सफाई के कार्य में महती भूमिका अदा कर रही हैं। वह प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे से 7 बजे तक सफाई कार्य में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो