scriptकलेक्टर नरेश पाल का हुआ ट्रांसफर, नई कलेक्टर बनीं अनुभा श्रीवास्तव | know about shahdol new collector | Patrika News

कलेक्टर नरेश पाल का हुआ ट्रांसफर, नई कलेक्टर बनीं अनुभा श्रीवास्तव

locationशाहडोलPublished: May 22, 2018 01:33:47 pm

Submitted by:

Akhilesh Shukla

जानिए अनुभा श्रीवास्तव के बारे में…

know about shahdol new collector

कलेक्टर नरेश पाल का हुआ ट्रांसफर, नई कलेक्टर बनीं अनुभा श्रीवास्तव

कलेक्टर नरेश पाल का हुआ ट्रांसफर, नई कलेक्टर बनीं अनुभा श्रीवास्तव

शहडोल- बड़ी खबर ये भी है कि शहडोल कलेक्टर का ट्रांसफर हो गया है, और नए कलेक्टर की नई पदस्थापना भी हो गई है। दरअसल राज्य सरकार ने सोमवार को प्रदेशभर में कलेक्टरों का फेरबदल किया है, जिसके अंतर्गत शहडोल कलेक्टर का भी ट्रांसफर हो गया है। कलेक्टर नरेश पाल का अब यहां से ट्रांसफर कर दिया गया है, और उनकी जगह पर शहडोल की नई कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव को बनाया गया है।

पहले यहां थीं अनुभा श्रीवास्तव

शहडोल कलेक्टर बनने से पहले अनुभा श्रीवास्तव अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंन्द्र एवं अपर प्रबंध संचालक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (अतिरिक्त प्रभार) भोपाल में पदस्थ थीं, और अब इन्हें बतौर कलेक्टर शहडोल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

————————

 

सोमवार को 5 घंटे बंद रही आधे शहर की बिजली

शहडोल- मरम्मत कार्य बिजली उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है। सोमवार को शहर के 13 फीडरों में 5 घंटे तक बिजली बंद रही। अब कहा जा रहा है कि दो दिन बाद भी विद्युत विभाग पोल फैक्ट्री फीडर के जंग लगे खंभों की पेंटिंग करेगा। इसके चलते फिर कटौती होगी। सोमवार को पोल फैक्ट्री सब स्टेशन में लगे उपकरणों और लाइनों की मरम्मत का कार्य किया गया।

 

सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहर के बुढ़ार चौक, इंद्रा चौक, रामबाई तिराहा, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, कमला नगर, ग्रीन सिटी, सिंहपुर रोड, लगन पैलेस, पुराना आरटीओ, कट्ठी मोहल्ला, गोरतरा फीडर और सरफा फीडर में लाइट बंद रही।

 

विभाग द्वारा बताया गया कि इसी पोल फैक्ट्री सब स्टेशन में सैकड़ो बिजली पोल जंग के कारण काले पड़ गए हैं, बरसात में इन विद्युत पोलों के और अधिक क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा है। कार्यपालन यंत्री शहरी टाउन सुमन कुमार भारती ने बताया कि कटौती की सूचना पहले दे दी गई थी, आगे कुछ दिनों में विद्युत पोलों की मरम्मत भी होनी है, इसकी तारीख अभी निश्चित नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो