scriptजानिए कब तक होगी जनगणना- 28 फरवरी तक करना होगा जन गणना | Know how long the census will be done by 28 February | Patrika News

जानिए कब तक होगी जनगणना- 28 फरवरी तक करना होगा जन गणना

locationशाहडोलPublished: Feb 18, 2020 09:28:05 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

जिला स्तरीय जनगणना का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Know how long the census will be done by 28 Februaryजानिए कब तक होगी जनगणना- 28 फरवरी तक करना होगा जन गणना

Know how long the census will be done by 28 February

शहडोल. जनगणना 2021 के अंतर्गत प्रथम चरण के दौरान मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का अध्ययतन करने की दिशा में चार्ज अधिकारी, अतिरिक्त चार्ज अधिकारियों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण मंगलवार को ई दक्षता केन्द्र के प्रशिक्षण हाल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में एसडीएम जैतपुर धमेन्द्र मिश्रा, एसडीएम ब्यौहारी पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर के के पाण्डेय, जिले के समस्त तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनगणना कार्यालय की प्रियंका सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान जनगणना कार्य निदेशालय भोपाल से आए प्रशिक्षक हरीष चन्द्र त्रिपाठी एवं प्रवीण कुमार जायसवाल ने जिले के समस्त जनगणना चार्ज अधिकारियों एवं प्रशिक्षणर्थियों को जनगणना की कार्य योजना से परिचित कराया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि जनगणना के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण तथा राष्ट्रीय जनसंख्या राजिस्टर अद्यतन कार्य 1 मई से 14 जून तक किया जाएगा एवं द्वितीय चरण 9 फरवरी एवं 28 फरवरी 2021 तक जनसंख्या की गणना की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो