scriptतीन केन्द्रों में हुई भारत को जानो प्रतियोगिता | Know India competition in three centers | Patrika News

तीन केन्द्रों में हुई भारत को जानो प्रतियोगिता

locationशाहडोलPublished: Sep 15, 2019 08:53:34 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

1480 बच्चों ने लिया भाग

Know India competition in three centers

Know India competition in three centers

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों में रविवार को भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो की प्रथम चरण की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें करीब 1480 स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परिषद सचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इतिहास, भूगोल, राजनीति, सामान्य ज्ञान, धर्म और खेल संबंधी प्रश्न पूंछे गए। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में देश प्रेम की भावना जाग्रत करना रहा। यह प्रतियोगिता सरस्वती स्कूल, सतगुरू पब्लिक स्कूल व ज्ञानोदय स्कूल में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में गोविन्द विसनदसानी, आनंद सिंह, भारती मनीष गुप्ता, भारती अमर गुप्ता, किरण सिंह, आलोक खोडिय़ार, मोहित द्विवेदी, कुलदीप सिंह, बृजेन्द्र गुप्ता, जसवीर सिंह और प्रशांत खरया ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। प्रतियोगिता में इतिहास, भूगोल, राजनीति, सामान्य ज्ञान, धर्म और खेल संबंधी प्रश्न पूंछे गए। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में देश प्रेम की भावना जाग्रत करना रहा। यह प्रतियोगिता सरस्वती स्कूल, सतगुरू पब्लिक स्कूल व ज्ञानोदय स्कूल में आयोजित की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो