script

कोरोना का कोहराम: पांच सौ किमी पैदल चलकर गांव पहुंचे मजदूर, अंदर नहीं घुसने दिए ग्रामीण, सुबह तक बैठे रहे मजदूर

locationशाहडोलPublished: Apr 06, 2020 09:23:58 pm

Submitted by:

shubham singh

पंचायत में हुई मजदूरों की स्क्रीनिंग

Laborers reached the village after walking five hundred km

कोरोना का कोहराम: पांच सौ किमी पैदल चलकर गांव पहुंचे मजदूर, अंदर नहीं घुसने दिए ग्रामीण, सुबह तक बैठे रहे मजदूर

शहडोल। भोपाल से 70 मजदूर रात दिन पैदल चलकर कई दिनों में गोहपारू के पलसव स्थित अपने गांव में पहुंचे लेकिन यहां पर उनको अपने ही गांव में ही ग्रामीणों ने कोरोना की दहशत के चलते घूसने देने से मना कर दिया। इससे सभी मजदूर रात भर गांव के बाहर बैठे रहे।
पंचायत में हुई स्क्रीनिंग
भोपाल के अशोकनगर से 70 मजदूर रविवार रात पांच सौ किमी दूर पैदल चलकर गोहपारू के पलसव गांव में पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने मजदूरों को गांव में नहीं घूसने दिया। ग्रामीणों ने मजदूरों से कहा कि पहले करोना की जांच कराओ फिर गांव में घूसने देंगे। इधर मजदूर जांच कराने को तैयार नहीं थे। इसके चलते मजदूर सुबह तक गांव के बाहर बैठे रहे। प्रशासन को जब इसकी खबर मिली तो प्रशासन की टीम गांव पहुंची। इसके बाद प्रशासन ने गांव में पंचायत बुलाई और सभी मजदूरों का पंचायत में स्क्रीनिंग कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने मजदूरों को गांव में घूसने दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो