scriptआदिवासी अंचल के रेलयात्रियो में जागरूकता की मिली कमी | Lack of awareness found in the railway passengers of tribal areas | Patrika News

आदिवासी अंचल के रेलयात्रियो में जागरूकता की मिली कमी

locationशाहडोलPublished: Sep 18, 2019 10:23:17 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

क्यूआईसी की टीम ने रेलवे की स्वच्छता की टटोली नब्ज

Lack of awareness found in the railway passengers of tribal areas

Lack of awareness found in the railway passengers of tribal areas

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में बुधवार को क्यूसीआई यानि क्वालिटी कंट्रोल आफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम पहुंची। सदस्यो ने 22 बिन्दुओं पर रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर की स्वच्छता की नब्ज टटोली है। जिसमें पाया गया कि स्वच्छता के लिए आदिवासी अंचल के रेल यात्रियों में अभी जागरूकता का अभाव है। जिस पर काफी काम करने की जरूरत है। जबकि रेलवे के सफाई कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ स्टेशन की साफ-सफाई कार्य में जुटे रहते है। बताया गया है कि रेलवे स्टेशन की स्वच्छता की रिपोर्ट वह अपने दिल्ली मुख्यालय में पेश करेगे। जहां से शहडोल के रेलवे स्टेशन की रैटिंग तय की जाएगी। यानि रेलवे स्टेशन की स्वच्छता को एक्सीलेन्स, व्हेरी गुड, गुड, फेयर और पूअर में कोई एक रैंक दिया जाएगा। टीम के क्यूसीआई अधिकारी विनय कुमार और नरेश कुमार साहू शामिल रहे। जिन्होने रेलवे स्टेशन में घूम कर अलग-अलग करीब सौ रेल यात्रियों से स्वच्छता पर फीडबैक भी लिया है। फीडबैक में भी यात्रियों का 22 सवालों का जवाब ऑनलाइन फीड कर रहे हैं और उसकी जानकारी सीधे दिल्ली भेज रहे हैं। इसमें स्वच्छता सुविधा एवं अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बताया गया है कि यह टीम गुरूवार को भी रेलवे स्टेशन की स्वच्छता की नब्ज टटोलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो