लोकेशन खुलने और अप्रेल में भूमि दरों में वृद्धि से बढ़ा दबाव
मार्च में 8 करोड़ का अतिरिक्त लक्ष्य, चार दिन का समय शेष
शाहडोल
Updated: March 28, 2022 12:18:08 pm
शहडोल. अब जब वित्तीय वर्ष समाप्त होने के लिए महज चार दिन शेष रह गए हैं और अप्रैल माह से जमीन की दरों को लेकर नई गाइड लाइन लागू हो जाएगी तो रजिस्ट्री कराने पंजीयन विभाग में भारी भीड़ जुट रही है। इधर पंजीयन विभाग पर लक्ष्य पूरा करने का भी दबाव है। जिसे पूरा करने विभागीय अधिकारी सुबह से देर रात तक दफ्तर में बैठकर काम कर रहे हैं। इसके बाद भी लक्ष्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। पूर्व में नगर की रजिस्ट्री में प्रतिबंध के चलते बहुत कम मात्रा में दस्तावेज हो रहे थे जिसके चलते दस्तावेज कम हो गए थे। अब जब छूट मिली है तो समय बहुत कम शेष बचा है। वहीं मार्च माह के लिए 8 करोड़ का अतिरिक्त लक्ष्य तय कर दिया गया है। जिसके चलते विभाग को कुल 12 करोड़ राजस्व अर्जित करना है। जिसे पूरा करने से विभाग अभी भी छह करोड़ पीछे है जबकि विभाग के पास महज 4 दिन का ही समय शेष रह गया है।
नई गाइड लाइन की वजह से बढ़ा दबाव
उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह से जमीन संबंधी नई गाइउ लाइन लागू हो जाएगी। जिसमें भूमि के बाजार मूल्य में 25 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो सकती है। जिसे देखते हुए जमीन की खरीदी-बिक्री करने वाले अप्रैल के पहले ही दस्तावेज कराने में जुट गए हैं। जिसके लिए एक दिन पहले ही स्लॉट बुकिंग कराकर पंजीयन कार्यालय पहुंच रहे हैं।
एक दिन पहले बुक हो रहे स्लॉट
पंजीयन विभाग में इस माह रजिस्ट्री सहित अन्य कार्य के लिए भारी भीड़ जुट रही है। स्थिति यह है कि एक दिन पहले से स्लॉट बुकिंग हो जा रही है। जबकि स्लॉटों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी की गई है। पूर्व में एक दिन में 56 स्लॉट बुक होते थे। जिले के लिए इसमें बढ़ोत्तरी करते हुए 79 कर दिया गया है। इसके बाद भी एडवांस बुकिंग की स्थिति बनी हुई है। आगामी 28 मार्च तक स्लॉट की संख्या 100 पहुंच जाएगी जो कि 30 और 31 मार्च तक 120 तक होगी।
वार्षिक लक्ष्य पूरा, मार्च के लक्ष्य से दूर
पंजीयन विभाग को इस वित्तीय वर्ष में 44 करोड़ राजस्व आय का लक्ष्य दिया गया था। जिसे विभाग ने पूरा कर लिया है। लेकिन मार्च माह के लिए अतिरिक्त 8 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया था जिसमें अभी भी विभाग पीछे चल रहा है। मार्च में विभाग को कुल 12 करोड़ राजस्व आय अर्जित करनी थी। जिसके विपरीत विभाग अभी तक लगभग छह करोड़ ही राजस्व अर्जित कर पाया है। इन छह दिनो में छह करोड़ का राजस्व अर्जित कर पाना विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा।
इनका कहना है
मार्च में दबाव बढ़ा है, स्लॉट बढ़ाने के बाद भी एडवांस बुकिंग हो रही है। वित्तीय वर्ष का लक्ष्य पूरा हो गया है। मार्च माह के लिए जो अतिरिक्त लक्ष्य दिया गया है उसे पूरा करने प्रयास किए जा रहे हैं।
जयसिंह सिकरवार, उप पंजीयक सोहागपुर।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें