script30 प्रतिशत से कम रिजल्ट आने वाले स्कूलों के प्राचार्यों की लगी क्लास, देखें वीडिओ | Less than 30 percent of the schools in the schools coming to the resul | Patrika News

30 प्रतिशत से कम रिजल्ट आने वाले स्कूलों के प्राचार्यों की लगी क्लास, देखें वीडिओ

locationशाहडोलPublished: May 22, 2019 08:28:53 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

जेडी ने की परीक्षा परिणामों की समीक्षा

Less than 30 percent of the schools in the schools coming to the resul

Less than 30 percent of the schools in the schools coming to the resul

शहडोल. माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शून्य से 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले सरकारी स्कूलों की बुधवार को संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव सिंह मरावी ने समीक्षा कर प्राचार्यों की क्लास ली। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शहडोल एवं उमरिया जिले में संचालित शासकीय हायर सेकेण्ड्री व हाई स्कूल के अधिकांश प्राचार्यों ने परिणाम कम आने के कारण विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, विधानसभा व लोकसभा चुनाव एवं समय पर अतिथि शिक्षकों का नहीं मिलना बताया। समीक्षा बैठक मेें शहडोल जिले के ब्यौहारी ब्लाक के पांच हाई स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे। वहीं उमरिया जिले के पांच हायर सेकेण्ड्री एवं 27 हाई स्कूलों के प्राचार्यों अथवा उनके प्रतिनिधियों की क्लास ली गई। गौरतलब है कि शहडोल के ब्यौहारी ब्लाक के कल्हौरी, भन्नी, नौडिय़ा, भमरहा-2 और सेहरा की हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम आए है। इसी प्रकार उमरिया जिले के हायर सेकेण्ड्री विद्यालय पड़वार, बकेली, कॉलरी उमरिया, करकेली, धमोखर व जमुड़ी और हाई स्कूल पाली, करकेली, घघराड़, पिपरिया, मानपुर, लालपुर, भजवानीकला, काजननारा, बिजौरी, अमड़ी, सिलौड़ी, भरौल, सलैया, बोडऱी, मडउ, रक्सा, बकेली, छादाकला, किरनताल, असौड़, कौडिय़ा, दुलहरी, पथरेड़ी और चंगेरा का परीक्षा परिणाम 30 फीसदी से कम रहा है। समीक्षा बैठक में रजिस्ट्रेशन का कार्य रामनरेश तिवारी द्वारा किया गया और जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, परियोजना समन्वयक पीएस धुर्वे, सहायक संचालक डॉ. केपी शुक्ला, दिलीप श्रीवास्तव सहित संंबंधित विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो