बैठक कर अधिकारियों को बचाव कार्य के लिए उचित व्यवस्था के दिए निर्देश
शाहडोल
Updated: May 10, 2022 12:26:59 pm
शहडोल. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू बीमारी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है और लापरवाही पर इस बीमारी के कारण जान भी जा सकती है। इस बीमारी से सतर्क एवं बचाव के लिए सभी प्रयास किया जाना चाहिए। डेंगू के बुखार को हड्डी तोड बुखार के नाम से भी जाना जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है। मच्छर के द्वारा संचारित होने वाला यह बुखार कभी-कभी घातक भी सिद्ध होता है। इसके तीव्र लक्षण कभी-कभी कुछ समय बाद देखे या महसूस किए जाते हैं, हालांकि यदि इनकी समय पर पहचान कर ली जाए, इससे बचाव या उपचार करने में मदद भी मिल सकती है। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, आम जनमानस, स्वयंसेवी संस्थाओ से कहा है कि डेंगू बीमारी नियंत्रण के इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। 9 मई से 23 मई तक जन जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान के तहत कहीं भी पानी ना जमा होने दें तथा कचरा गाड़ी में डेंगू नियंत्रण के संबंध में प्रचार प्रसार संदेश प्रसारित किया जाए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत से डेंगू बीमारी नियंत्रण के संबंध में मुनादी आदि कराई जाए। घरों व शासकीय दफ्तरों के आसपास गंदे पानी इक्ठ्ठे न हो इसके लिए सभी जागरुकता की है जारूरत।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें