बिजली बचाने की हमारी छोटी सी कोशिश घर का खर्च भी घटाएगी
शाहडोल
Published: July 31, 2022 09:28:05 pm
शहडोल. विज्ञान ने मनुष्य को अनेक वरदान स्वरूप अविष्कार दिए हैं, जिनमें से बिजली भी एक वरदान है। बिजली का आविष्कार करके वैज्ञानिकों ने हमको बहुत बड़ा उपहार दिया है। हमारे जीवन में बिजली का बहुत उपयोगिता है। बिजली ऊर्जा का एक शक्तिशाली स्त्रोत होता है, जिसका प्रयोग अनेक कामों को करने के लिए किया जाता है। बिजली के बिना आधुनिक जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। आज हर एक नागरिक के घर में बिजली का कनेक्शन है हर एक नागरिक का घर बिजली से प्रकाशमान है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है हमारे देश एवं प्रदेश के लिए। उक्त उद्बोधन विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने बिजली महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में दिए। विधायक ने कहा कि आज बिजली का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है इसी वजह से इसके उपयोगों को गिनना बहुत अधिक कठिन है। आज के समय में बिजली के बिना शहरी एवं ग्रामीण जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने कहा कि बिजली आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुकी है। आज के समय में घरों में बिजली का प्रयोग और अधिक बढ़ गया है। अगर थोड़ी बहुत देर के लिए बिजली चली जाती है तो बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। हमारी छोटी सी कोशिश देश की बिजली बचाने के साथ-साथ हमारे बिजली पर खर्च होने वाले पैसे को भी बचाएगी। अध्यक्ष ने गीत के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बचाने के लिए जागरूक किया। कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि बिजली आज के समय में बहुत आवश्यक संसाधन में से एक है। हमें प्रतिदिन इसकी जरूरत होती है और यह जरूरत धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। आज हमारा दैनिक जीवन इसी पर निर्भर रहता है। कलेक्टर ने कहा कि आज सभी कार्य किसी ना किसी रूप में बिजली की मदद से सम्भव हो पाते हैं। सुबह की शुरुआत से लेकर रात के सोने तक हमें दिनभर बिजली की जरूरत होती है। बिजली की मदद से ही हम सुविधाओं और सेवाओं का लाभ ले पाते हैं। यदि आप आरामदायक जीवन जीने की कल्पना करते है, तो आपको बिजली की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि बिजली के बचाव एवं संरक्षण के बारे में सोचना चाहिए, जिससे बिजली का बचत कर सके। बिना काम की बिजली का उपयोग ना करें। शुभारंभ विधायक जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे एवं कलेक्टर वंदना वैद्य ने मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में बिजली के उपयोगिता एवं बचाव के संबंध में नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जन-जागरूक भी किया गया तथा बिजली के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में शहडोल जिले के सौभाग्य योजना के हितग्राही नारायण प्रसाद यादव, कमलेश चौधरी, राजा बंशकार एवं अखिलेश सिंह ने बिजली से लाभान्वित होकर बिजली के अनुभवों को अन्य हितग्राहियों को बताया।कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग डीएच चौकसे, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग आरसी पटेल, सहायक संचालक मत्स्य शिवेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के समन्वयक विवेक कुमार पांडेय ने किया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें