scriptलॉकडाउन में एक कॉल पर मिल रहा है असहायों को भोजन | Lockdown - helpless people are getting food on one call | Patrika News

लॉकडाउन में एक कॉल पर मिल रहा है असहायों को भोजन

locationशाहडोलPublished: Mar 30, 2020 09:17:02 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

जिला व्यापारी संघ ने शुरू की भोजन की व्यवस्था, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने जारी किया मोबाइल नम्बर

लॉकडाउन में एक कॉल पर मिल रहा है असहायों को भोजन

लॉकडाउन में एक कॉल पर मिल रहा है असहायों को भोजन

शहडोल. व्यापारी संघ द्वारा नगर में पिछले पांच दिनों नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। प्रतिदिन 15 से 16 सौ पैकेट भोजन के तैयार किए जा रहे है। जिन्हे वार्ड पार्षदों और अन्य जिम्मदारों के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। संघ द्वारा यह भी सूचना जारी की गई है कि जो भी जरूरतमंद इस सुविधा का लाभ उठाना चाहतें हैं, तो वह बुढार रोड स्थित अभय कुंज के सामने पुराना बिड़ला ऑफि स में भोजन का पैकेट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जो भी सज्जन इस पुनीत कार्य पर सहयोग प्रदान करना चाहतें हैं तो वह इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 94 251 82609लक्षमण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता 9425182834, बल्लू लाहोरानी 9479477623, अनिल रोहरा 9425181290 और सचिन रोहरा 7999841624। इस पुनीत कार्य में सिकन्दर खान और डॉ. बाल्मीक गौतम भी अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
प्रशासन ने भी देना शुरू किया छात्रों को कच्चा भोजन
शहडोल. कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन द्वारा भी जरूरतमंदों को कच्चा भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जहां हॉस्टल में ठहरे विद्यार्थियों को प्राथमिकता के साथ चावल-दाल के पैकेट दिए जा रहे है। भोजन प्रभारी डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी ने बताया है कि हर जरूरतमंदों को कलेक्ट्रेट में कच्चा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो