scriptलॉकडाउन-अब 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक रद्द रहेगी सभी यात्री ट्रेनें | Lockdown - now all passenger trains will be canceled till 12 pm on 14 | Patrika News

लॉकडाउन-अब 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक रद्द रहेगी सभी यात्री ट्रेनें

locationशाहडोलPublished: Mar 27, 2020 08:35:32 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

बंद रहेंगे सभी काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग, पहले 31 तक टे्रनें रद्द रहने का किया गया था ऐलान, रिफंड लेने की भी बढ़ाई गई तिथि

Trains are empty, platforms remain empty

Trains are empty, platforms remain empty

शहडोल. कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ संपूर्ण लॉकडाउन के चलते सभी यात्री ट्रेनें आगामी 14 अप्रैल को रात 12 बजे तक रद्द कर दी गई हैं। गौरतलब है कि इसके पूर्व यात्री ट्रेनों को आगामी 31 मार्च तक रद्द करने का निर्णय लिया गया था। तदाशय की जानकारी देते हुए दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रवीश कुमार एवं अंबिकेश साहू ने बताया है कि यात्री टे्रनों के रद्द होने के साथ-साथ सभी रेलवे स्टेशन के टिकट और अन्य काउंटर भी बंद रहेंगे। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग और केन्टीन भी बंद रहेगी, मगर उक्त अवधि में मालगाडिय़ों का परिचालन जारी रहेगा। बताया गया है कि यात्री ट्रेनों के रद्द रहने की अवधि 14 अप्रैल तक बढ़ाने के बाद रेलवे बोर्ड ने रिफं ड के नियमों में और छूट दी है। अब यात्रियों को 21 मार्च से 14 अप्रैल तक की रेल टिकटों का पूरा रिफं ड मिलेगा। यात्री परेशान न हो, वे 139 नंबर पर कॉल करके रेल टिकट कैंसिल करा सकेंगे। रिफं ड की राशि बाद में भी मिल जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो