scriptलॉकडाउन : गांवों में जरूरतमंदों के लिए शहडोलिया ग्रुप ने बढ़ाया कदम | Lockdown: Shahdolia Group steps up for the needy in villages | Patrika News

लॉकडाउन : गांवों में जरूरतमंदों के लिए शहडोलिया ग्रुप ने बढ़ाया कदम

locationशाहडोलPublished: Apr 07, 2020 09:20:12 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

ग्रामीणों को दे रहे राशन व दैनिक जीवन उपयोगी सामग्रियां

लॉकडाउन : गांवों में जरूरतमंदों के लिए शहडोलिया ग्रुप ने बढ़ाया कदम

लॉकडाउन : गांवों में जरूरतमंदों के लिए शहडोलिया ग्रुप ने बढ़ाया कदम

शहडोल. कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान गांवों में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के लिए शहडोलिया ग्रुप के युवाओंं ने अपना कदम आगे बढ़ाया है। गु्रप के युवाओं द्वारा ग्राम केशवाही, जमुनिहा, टेंघा, बूडा, बरतर, सकरा, भिम्मा टोला, चिरहा टोला और टेटका टोला और अन्य ग्राम क्षेत्र तरफ जरूरत मन्दों को राशन, दैनिक जीवन उपयोगी आवश्यक सामग्री एवं मास्क का वितरण किया गया। राशन सामग्री में प्रत्येक ग्रामीण को दस किलो चावल, दो किलो दाल, पांच किलो आटा, एक लीटर तेल सहित साबुन, मसाला और अन्य आवश्यक सामग्रियां शामिल हैं। गु्रप के सदस्यों ने अब तक करीब 150 से भी ज्यादा लोगों को सामग्री का वितरण किया है। इस कार्य में केशवाही और आसपास के लगे गांव के रहवासियों ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। साथ ही ग्रुप के अजय शर्मा, सनी तिवारी, आशीष तिवारी, प्रिंस त्रिपाठी, पारस ठाकुर, अनिल अन्नू, दीप प्रकाश गुप्ता, प्रमोद सोनी, लकी सिंह, नितिन शर्मा, सुभाष शर्मा बरतर एवं अन्य कई लोग अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो