शाहडोल

30 तक बढ़ेगा लॉकडाउन, अब गांवों में फोकस, बनेंगी आपदा समितियां, सर्वे कर भेजेंगे मरीज

गांवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद ग्रामीण अंचलों में बढ़ाई सख्ती

शाहडोलMay 08, 2021 / 11:44 am

amaresh singh

30 तक बढ़ेगा लॉकडाउन, अब गांवों में फोकस, बनेंगी आपदा समितियां, सर्वे कर भेजेंगे मरीज

शहडोल. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चेन तोडऩे और कफ्र्यू को लेकर जिला कलेक्टे्रट में बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिला प्रबंधन समिति के सदस्यों के अवगत कराया कि जिले के तरह विकासखंड स्तर पर भी आपदा प्रबंधन समितियां कार्य करेंगी। जिसमें क्षेत्रीय विधायक, ब्लॉक जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, स्वयं सेवी संस्थाएं, व्यापारिक संगठन एवं जन प्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे, जिससे विकासख्ंाड स्तर पर ग्रामों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकें। जिले में चलने वाले किल कोरोना अभियान-3 लगभग 200 प्राथमिक दल बनाएं गए है। जो ग्रामीण क्षेत्रों घर-घर सर्वे का कार्य करेंगे तथा खांसी, सर्दी के संभावित मरीजों की सूची बनाकर द्वितीय दल को भेंजेगें। द्वितीय दल उन संभावित मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं प्राप्त करेगा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वार्ड पार्षद, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जनप्रतिधि इसमें अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। बैठक में विधायक जयसिंहनगर ने कहा कि लॉक डाउन का पालन कराने में और भी कड़ाई की आवश्यता है, ताकि अनावश्यक लोग इधर उधर न घूमे। शादी रोकने नोटिस देकर उचित कार्रवाई होगी बैठक में एसपी अवधेश गोस्वामी ने कहा कि लॉकडाउन का पालन कराने एवं शादी विवाह प्रतिबंधित काल में रोक लगाने के लिए सभी थाना क्षेत्र के माध्यम से उनके क्षेत्र में होने वाली शादी विवाह को रोकने के लिए नोटिस देकर यदाउचित कार्यवाही की जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लॉकडाउन 30 बढ़ाया जाएं इस पर चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेन्द्र मिश्रा, डीएसपी बीडी पाण्डेय, डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी, उप नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी, समाजसेवी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, समाज सेवी सूर्यकांत मिश्रा, महेश भागदेव, नीरज द्विवेदी, राजेश्वर उदानिया, आजाद बहादुर सिंह, प्रकाश जगवानी, सिंकदर खान, राजेश गुप्ता सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.