scriptजीआरपी पुलिस बनकर राहगीर से लूट, पुलिस ने दबोचा | Looted by passersby police arrested | Patrika News
शाहडोल

जीआरपी पुलिस बनकर राहगीर से लूट, पुलिस ने दबोचा

राहगीर से कहा, गांजा रखे हो और लूट ली थी नकदी

शाहडोलNov 25, 2018 / 12:52 pm

shubham singh

Looted by passersby police arrested

Looted by passersby police arrested

शहडोल। शहर में बदमाशों की लूट की वारदात बढ़ती जा रही है। बदमाश राह चलते लोगों को सरेआम लूट रहे हैं। इसके चलते पुलिस की सख्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने कहा कि पुलिस हर जगह निगरानी रखने की बात कहती है लेकिन यह लूट उसकी बातों को खोखला साबित कर रहे हैं। इससे यह भी प्रतीत हो रहा है कि शहर में पुलिस का निगरानी तंत्र कमजोर हो गया है। पुलिस के मुखबिर सही समय पर सूचना नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करना होगा तभी इस प्रकार वारदातों पर अंकुश लगाया जा सकता है।


पुलिसकर्मी बताते हुए लूट ली नकदी
शहर में पुलिस की चौकसी के बाद भी बदमाश चुनौति दे रहे हैं। शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग में जीआरपी थाने के सामने ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। यहां पर बदमाशों ने राह चलते दो युवकों को खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए नकदी लूट ली। वारदात 23 नवंबर की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की बताई जा रही है। मामले की शिकायत मनोज केवट निवासी जबलपुर ने कोतवाली पुलिस से की है। कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही आरोपी को दबोचा है। पीडि़त मनोज केवट ने पुलिस को बताया कि आकाश कोल और अमित असवानी के साथ 22 नवंबर को जबलपुर से शहडोल सिंधी धर्मशाला में खाना बनाने के लिए आए थे। खाना बनाने का आर्डर पूरा करके आकाश कोल के साथ वापस जबलपुर जा रहा था तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि जीआरपी थाने के सामने बाइक क्रमांक एमपी 20 केजे 2739 का चालक आया और गांजा होने की सूचना कहकर जांच करने लगा। इसी दौरान आरोपी रमजान निवासी इतवारी मोहल्ला ने जेब में रखे 35 सौ रूपए निकाल लिया था। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान पतासाजी करते हुए पुलिस ने रमजान को गिरफ्तर किया है। पुसि ने आरोपी से नकदी और बाइक जब्त की है। इस कार्रवाई में टीआई रावेन्द्र द्विवेदी, एएसआई रामराज पांडेय, राकेश सिंह बागरी, रजनीश तिवारी, महेश पाठक, लवकेश शुक्ला की भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस तरह की वारदात पहले भी कर चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर सुराग जुटा रही है।

Home / Shahdol / जीआरपी पुलिस बनकर राहगीर से लूट, पुलिस ने दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो